https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

गर्मी छुट्टी के बाद स्कूल लौटने पर डीएम ने बच्चों का किया वेलकम, अधिकारियों को दिए ये निर्देश

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: गर्मी छूट्टी के बाद स्कूल खुलने के पहले दिन कम्पोजिट विद्यालय गिझोड़ में "स्कूल चलो अभियान" के द्वितीय चरण की डीएम मनीष कुमार वर्मा ने शुरुआत की. जिलाधिकारी ने बच्चों का तिलक लगाकर एवं माला पहनाकर स्कूल में स्वागत किया. उन्होंने बच्चों से संवाद करते हुए समर कैंप की जानकारी ली. स्कूल चलो अभियान के शुभारंभ अवसर पर जिलाधिकारी ने बच्चों को किताबें भी दी.

तिलक लगाकर बच्चों का स्वागत

स्कूल चलो अभियान के तहत डीएम ने बच्चों को तिलक लगाकरमाला पहनाकर एवं पुस्तकें वितरित कर उनका आत्मीय स्वागत किया. उन्होंने बच्चों से संवाद स्थापित कर समर कैंप की जानकारी ली और कक्षाओं का निरीक्षण करते हुये छात्रों की शैक्षिक स्थिति का अवलोकन किया. इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार ने जिलाधिकारी का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया तथा विद्यालय की छात्राओं द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत किया गया.


डीएम ने की स्कूल के काम की सराहना

छात्रों के शैक्षिक स्थितिविद्यालय में छात्रों के नामांकन एवं उपस्थिति को देखकर डीएम मनीष कुमार वर्मा ने विद्यार्थियोंविद्यालय प्रधानाध्यापक व विद्यालय स्टाफ के कार्यों की सराहना की. अन्य विद्यालयों को इनसे प्रेरणा लेने का संदेश दिया और जिले के अन्य समस्त विद्यालयों में छात्र नामांकन एवं छात्र उपस्थिति बढ़ाये जाने के निर्देश दिये गये.

जिले में कई जगहों पर चला यह अभियान

इस मौके पर जिले के प्रमुख शिक्षा अधिकारी भी मौजूद रहे. जिनमें राहुल पंवार (जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी)चन्द्र भूषण प्रसाद (खंड शिक्षा अधिकारीबिसरख)विद्यालय की प्रधानाध्यापिका शशि बालाएसआरजी कंचन बालासमस्त एआरपीविद्यालय का समस्त शैक्षणिक स्टाफ एवं अभिभावक गण उपस्थित रहे. डीएम मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में जनपद के अन्य कंपोजिट विद्यालयों में भी जिला स्तरीय एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों द्वारा स्कूल चलो अभियान का शुभारंभ करते हुए विद्यालय में आने वाले बच्चों का टीका लगाकर एवं माला पहनाकर स्वागत किया गया.

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *