https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

Mahakumbh में क्यों होने लगी 'वायरल गर्ल' की रानू मंडल से तुलना, पढ़ें एक क्लिक में

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

प्रयागराज के महाकुंभ में इंदौर से माला बेचने पहुंची एक लड़की लगातार चर्चाओं में बनी हुई है. इस लड़की की आंखें बेहद खूबसूरत बताई जा रही हैं. महाकुंभ से आए दिन ही इस 'वायरल गर्ल' के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. 

'वायरल गर्ल' के मेकओवर वीडियो की धूम 

इस वायरल गर्ल का नाम मोनालिसा है. जो कि मध्य प्रदेश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर से अपने परिवार के साथ रुद्राक्ष की माला बेचने महाकुंभ में पहुंची है. ये वायरल गर्ल हर किसी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रही है. हालांकि मोनालिसा अब मेला छोड़कर अपने घर जा चुकी हैं. जहां पर एक प्रोफेशनल ब्यूटी पार्लर ने मोनालिसा का बेहद खूबसूरत मेकओवर किया है. जिसके बाद अब इस 'वायरल गर्ल' के मेकओवर वीडियो ने पूरे सोशल मीडिया पर तहलका मचाया हुआ है. 


शिप्रा मेकओवर ब्यूटी सैलून ने किया मेकओवर 

दरअसल 'वायरल गर्ल' का मेकओवर शिप्रा मेकओवर ब्यूटी सैलून ने किया है. ब्यूटी सैलून के इंस्टाग्राम अकाउंट पर मोनालिसा के मेकओवर के एक नहीं बल्कि कई वीडियो पोस्ट किए गए हैं. जिसमें प्रोफेशनल आर्टिस्ट उसका मेकअप करती नजर आ रही हैं. मोनालिसा के हर वीडियो पर लाखों की संख्या में व्यूज और लाइक्स मिल रहे हैं. जिसके बाद अब मोनालिसा के मेकओवर पर लोग मिक्स रिएक्शन देने लगे हैं. कुछ लोग उनके मेकओवर की तारीफ करते नहीं थक रहे, तो कुछ लोग मोनालिसा को जमकर ट्रोल कर रहे हैं.


कोई कर रहा तारीफ तो कोई कर रहा ट्रोल 

मोनालिसा के मेकओवर को लेकर एक यूजर ने चुटकी लेते हुए लिखा है कि 'हो गया एक्सपेरिमेंट शुरू'. तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, 'अब यह भी आगे जाकर अपना रंग दिखाएगी'. तीसरे यूजर ने लिखा, 'अब इसका हाल भी रानू मंडल जैसा होगा'. चौथे यूजर लिखते हैं, 'मेकअप के चक्कर में अपनी असल खूबसूरती मत खो देना'. तो कुछ ऐसे भी हैं, जो वायरल गर्ल के मेकओवर की तारीफ कर रहे हैं. इसमें एक यूजर ने लिखा है, 'अब इसे हीरोइन बनने से कोई नहीं रोक सकता है'. एक और यूजर लिखता है, 'अब तो यह और भी ज्यादा सुंदर लग रही है'.

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *