https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

नोएडा में किसानों का हल्ला बोल, प्राधिकरण पर लगाए ये गंभीर आरोप, मांगें माने जाने तक जारी रहेगा आंदोलन

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: किसान नोएडा प्राधिकरण पर अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे हैं. भारतीय किसान परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखबीर खलीफा के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन हो रहा है. दस परसेंट का प्लॉट आबादी का पूर्ण निस्तारण और नया भूमि कानून लागू करने की मांग ये लोग कर रहे हैं.

प्राधिकरण के गेट पर धरना

भारतीय किसान परिषद के बैनर तले सोमवार को हजारों किसान सेक्टर- 6 में नोएडा प्राधिकरण के गेट पर धरना पर बैठे. भारतीय किसान परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सखुबीर खलीफा इस आंदोलन की अगुवाई कर रहे हैं. किसानों की मांग है कि दस प्रतिशत आबादी प्लॉट का जल्द निस्तारण किया जाए. वहीं, नए भूमि कानून को भी यहां पर जल्द लागू किया जाए. किसानों के धरना प्रदर्शन को देखते हुए सुरक्षा में भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है.  


किसानों के साथ अत्याचार

किसान नेता सुखबीर खलीफा ने प्राधिकरण के अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि अतिक्रमण के नाम पर गरीब लोगों के मकान तोड़े जा रहे हैं. गरीबों के साथ और किसानों के साथ किसी भी तरह का अत्याचार नहीं सहा जाएगा. किसानों की समस्याओं का समाधान करना होगा तभी धरना प्रदर्शन समाप्त होगा.

आबादी प्लाट का निस्तारण जल्द हो

भारतीय किसान परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखबीर खलीफा ने कहा कि पूरी सच्ची निष्ठा से बैठे हैं, हमे 10 प्रतिशत आबादी प्लॉट लेना हैं कसम खाके बैठें है. पांच प्रतिशत के प्लॉट ये अतिक्रमण के नाम पर नहीं रोक सकते हैं. हाई पावर कमेटी और सीएम साहब का भी यही निर्देश है. ऐसे में क्यों नहीं प्लॉट देते हैं. उन्होंने कहा कि जब पेरिफेयर बनाकर आबादी का निस्तारण करना है, तब अतिक्रमण के नाम बिल्डिंग क्यों तोड़े जा रहे हैं.

अधिकारी मांगते हैं पैसे

उन्होंने कहा कि एक गरीब दिव्यांग महिला जिसके दो बच्चे हैं वह किसी तरह रहकर अपना गुजर बसर कर रही थी, वह भी प्राधिकरण को नहीं भाया, उस गरीब के घर को तोड़ दिया गया. सबके वहां घर बने हुए उसे तोड़ दिया गया. ये लोग कहां से पैसे लाएंगे, अधिकारी पैसे मांगते हैं. उन्होंने कहा कि या तो प्राधिकरण सही से काम करेंगे या फिर ये धरना जारी रहेगा.  

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *