हरपाल सिंह को बनाया गया अंबेडकर वाहिनी का नोएडा अध्यक्ष, 2027 चुनाव के दौरान होगी ये भूमिका
- Nownoida editor2
- 12 Jul, 2025
Noida: समाजवादी पार्टी ने हरपाल सिंह को अंबेडकर वाहिनी का नोएडा अध्यक्ष बनाया है. वरिष्ठ नेता वीर सिंह ने हरपाल सिंह को नियुक्ति पत्र दिया. 2027 में अंबेडकर वाहिनी चुनाव में अपना अहम किरदार निभाएगी. नोएडा में समाजवादी पार्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी.
हरपाल सिंह को बड़ी
जिम्मेदारी
समाजवादी पार्टी ने नोएडा
में हरपाल सिंह को बड़ी जिम्मेदारी दी है. हरपाल सिंह ने कहा कि गांव गांव जाकर
पार्टी की नीतियों से लोगों को जोड़ने का काम करेंगे. सेक्टर 29 नोएडा मीडिया क्लब
में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. जिसमें हरपाल सिंह की नियुक्ति की
जानकारी दी गई. इस दौरान पार्टी के नेता ने हरपाल सिंह पर विश्वास व्यक्त किया.
पार्टी के पुराने कार्यकर्ता हैं हरपाल सिंह
नोएडा के समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता वीर
सिंह ने कहा कि हरपाल सिंह को पार्टी ने बड़ी जिम्मेदारी दी है. ये हमारे बहुत
मजबूत कार्यकर्ता, पुराने और भरोसेमंद साथी है. मुझे पूरा उम्मीद है कि ये अपने
काम पर खरे उतरेंगे. इनसे मैं और भी अनुरोध करूंगा कि इसे और आगे बढ़ाएं. 21 से 51
बढ़ाएं. गांव गांव जाकर इसे बढ़ाने का काम करें. उन्होंने कहा कि अंबेडकर वाहिनी
का सबसे अहम रोल होगा 2027 के चुनाव में. यही हमारे जीत के आधार बनेंगे.
पार्टी की नीतियों से लोगों को जोड़ेंगे
अंबेडकर वाहिनी के नोएडा अध्यक्ष हरपाल सिंह ने
कहा कि पार्टी की जो नीतिया हैं, जो मुद्दे हैं, हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के जो
निर्देश होंगे हम उस पर काम करेंगे. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी में दलितों
को बिल्कुल सम्मान दिया जा रहा है, बाबा साहब वाहिनी की तरह. कार्यकर्ताओं को उनका
ब्रेन वॉश करते हुए, समाजवादी पार्टी की जो नीतियां हैं, जिस तरह से समाज के हित
में काम कर रही है, पीडीए के हित में काम कर रही है. उसी आधार पर उनको समझाते हुए
हम लोगों को जोड़ने का काम करेंगे.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







