25 हजार का इनामी गैंगस्टर रोहित चढ़ा पुलिस के हत्थे, एनकाउंटर के बाद पहले भी जा चुका है जेल, बाहर निकलकर करने लगा था बड़ा कांड
- Sajid Ali
- 22 Jul, 2025
Noida: नोएडा पुलिस ने 25 हजार का इनामी गैंगस्टर रोहित कुमार को गिरफ्तार किया है. वह गैंगस्टर एक्ट में फरार चल रहा था. रोहित के पास से पुलिस को हथियार भी मिले हैं. रोहित इससे पहले भी मुठभेड़ के बाद जेल जा चुका है. उसके खिलाफ आधा दर्जन मुकदमा दर्ज है.
रोहित पर 25000 का इनाम
पुलिस के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक मंगलवार को 22 जुलाई को थाना
सेक्टर-142 पुलिस ने
मैनुअल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना की सहायता से गैंगस्टर एक्ट में फरार रोहित
कुमार को सेक्टर-140 नोएडा के पास
सर्विस रोड से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने उसके ऊपर 25000 रुपये का इनाम रखा है. रोहित के कब्जे
से एक तमंचा और दो कारतूस .315 बोर बरामद किया गया है.
गैंग के साथ मिलकर करता था चोरी
गैंगस्टर रोहित कुमार एक शातिर किस्म का अपराधी है, जो अवैध शस्त्र रखने और चोरी आदि करने का
आदी है. रोहित चोरी और अवैध शस्त्र रखने के अपराध में कई बार जेल जा चुका है.
आरोपी रोहित द्वारा अपने साथी अनिल के साथ मिलकर ई-रिक्शा को किराये पर करता था और
एकांत में ले जाकर लघुशंका के बहाने रोकने के लिए कहता और मौका पाते ही ई-रिक्शा
चोरी करके अपने गैंग के साथ ले जाता था.
पिछले साल गया था जेल
इस संबंध में थाना सेक्टर-142 पर केस दर्ज किए गए थे. रोहित को इससे पहले पिछले साल 10 नवंबर 2024 को पुलिस मुठभेड़ के दौरान पुस्ता रोड से गिरफ्तार किया
गया था. उस वक्त उसके कब्जे से तमंचा और कारतूस, चोरी की ई-रिक्शा और मोटरसाइकिल बरामद की गई थी. इसी साल 18 फरवरी 2025 को थाना
सेक्टर-142 में गैंगस्टर
एक्ट में केस दर्ज किया गया था, जिसमें आरोपी फरार चल रहा था. रोहित की गिरफ्तारी के लिए डीसीपी सेंट्रल
नोएडा द्वारा 25000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था.
रोहित कुमार मूल रूप से कासगंज जिले के पटियाली थाना क्षेत्र के बनैल गांव का
रहने वाला है. उसकी उम्र 26 साल के आसपास है. उसके पिता का नाम बीरबल सिंह है.
रोहित इससे पहले भी जेल जा चुका है. उसके खिलाफ नोएडा और दिल्ली के अगल-अलग थानों
में 6 केस दर्ज हैं.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







