https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

बीडीएस छात्रा सुसाइड केस: सुप्रीम कोर्ट की टीम पहुंची शारदा यूनिवर्सिटी, पुलिस से भी मिलकर ली जानकारी, 28 जुलाई को होगी सुनवाई

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Greater Noida: नोएडा के शारदा यूनिवर्सिटी में बीडीएस छात्रा आत्महत्या मामले में बुधवार को सुप्रीम कोर्ट की टीम यूनिवर्सिटी पहुंची. टीम ने पुलिस से भी मामले की जानकारी ली. इस मामले में अब तक दो टीचर गिरफ्तार हो चुके हैं, जबकि 6 को सस्पेंड कर दिया गया है.

सुप्रीम कोर्ट की टीम पहुंची शारदा यूनिवर्सिटी

शुक्रवार को शारदा यूनिवर्सिटी के गर्ल्स हॉस्टल में बीडीएस की छात्रा ने फंखे के सहारे फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को संज्ञान लिया था. कोर्ट ने गंभीर टिप्पणी करते हुए कहा था कि शिक्षा व्यवस्था में कुछ गड़बड़ है. सुप्रीम कोर्ट में इस मामले में अगली सुनवाई 28 जुलाई को होगी. वरिष्ट अधिवक्ता अपर्णा भट्ट को एमिकस क्यूरी नियुक्त किया गया है. उन्हें विस्तृत जानकारी देने का निर्देश दिया गया है. इसी सिलसिले में बुधवार को सुप्रीम कोर्ट शारदा यूनिवर्सिटी पहुंची.

गर्ल्स हॉस्टल में सुसाइड

बता दें कि 18 जुलाई की रात को ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क स्थित शारदा यूनिवर्सिटी के गर्ल्स हॉस्टल में बीडीएस सेकंड ईयर की छात्रा ने फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली थी. सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को फंदे से उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और परिजनों को जानकारी दी. बेटी की मौत की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे.
दो टीचरों पर प्रताड़ित करने का आरोप

छात्रा के कमरे से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है. जिसमें छात्रा ने विश्वविद्यालय के डेंटल डिपार्टमेंट की एक महिला और एक पुरुष शिक्षक पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. वहींछात्रा की आत्महत्या की खबर फैलते ही हॉस्टल और विश्वविद्यालय में में हड़कंप मच गया था. नाराज छात्रों ने देर रात हॉस्टल परिसर में जोरदार हंगामा किया और प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की. छात्रों की मांग है कि मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषी शिक्षकों पर कार्रवाई की जाए.  महिला प्रोफेसर सैरी वशिष्ठ और प्रोफेसर महेंद्र सिंह चौहान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने गिरफ्तार दोनों प्रोफेसर, डीन और एचओडी समेत छह नामजद प्रोफेसरों को सस्पेंड कर दिया.

सुसाइड नोट में लिखी ये बात

ज्योति शर्मा BDS सेकेंड ईयर की छात्रा थी. आत्महत्या मामले में छात्रा के सुसाइड नोट भी सामने आए हैं. जिसमें ज्योति शर्मा ने लिखा है कि अगर मेरी मौत हुई तोइसके लिए पीसीपी और डेंटल मेडिकल के टीचर जिम्मेदार होंगे. महेंद्र सर और शैरी मैम मेरी मौत के जिम्मेदार हैं. उन्होंने मुझे मानसिक रूप से प्रताड़ित कियामुझे अपमानित किया. उनकी वजह से लंबे समय से डिप्रेशन में हूं. मैं चाहती हूं कि उन्हें भी यह सब सहना पड़े. सॉरी... मैं अब और नहीं जी सकती.

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *