https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

नोएडा एनसीआर में सीबीआई की बड़ी कार्रवाई, 22 बिल्डरों के खिलाफ FIR, बैंक-फाइनेंशियल संस्थान पर भी शिकंजा

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: NCR में बिल्डर और फाइनेंशियल संस्थानों के खिलाफ CBI ने बड़ा एक्शन लिया है. होम बायर्स को ठगने वाले बिल्डर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है. 22 बिल्डरों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. वहीं, उनके 47 ठिकानों पर छापेमारी की गई है.

सीबीआई ने जब्त किए कई डिजिटल सबूत

बिल्डर-फाइनेंस कंपनियों की सांठगांठ बेनकाब करने में सीबीआई की टीम लगी है. दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम और गाजियाबाद में CBI की रेड हुई है. सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर CBI ने यह कदम उठाया है. ‘Subvention Scheme’ के नाम पर हजारों होमबायर्स से धोखाधड़ी का आरोप है. फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशनों की जबरन वसूली और बिल्डरों की मिलीभगत उजागर हुई है. छापेमारी के दौरान कई दस्तावेज़, डिजिटल सबूत CBI ने जब्त किए हैं.


इनके खिलाफ केस दर्ज

सीबीआई ने अपनी अलग-अलग प्राथमिकियों में जेपी स्पोर्ट्स इंटरनेशनल लिमिटेड, जयप्रकाश एसोसिएट्स लिमिटेड, अजनारा इंडिया लिमिटेड, वाटिका लिमिटेड, जेपी इंफ्राटेक लिमिटेड, सुपरटेक औ आइडिया बिल्डर्स और अन्य को नामजद किया है. आर्थिक अपराध इकाई द्वारा प्राथमिकी में बड़े-बड़े बैंक और फाइनेंस कंपनी के नाम भी शामिल किए गए हैं.

सुप्रीम कोर्ट की शरण में गए थे खरीदार

नोएडा एनसीआर के हजारों फ्लैट खरीदारों ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था. शिकायत की थी कि बिल्डर तो फ्लैट बना नहीं रहे, ऊपर से बैंक या फाइनेंशियल संस्थाएं घर खरीदारों पर लोन की किस्तों के लिए दबाव बना रहे हैं. इसके पीछे सबवेंशन स्कीम नाम की एक नई तरकीब का इस्तेमाल हुआ है, जिसमें बिल्डर, बैंक और लोन लेने वाले के बीच समझ होती है कि ईएमआई बिल्डर देगा, लेकिन बाद में सारा बोझ खरीदार पर डाल दिया गया. सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में सीबीआई को जांच सौंपी है. नोएडा एनसीआर के लगभग 40 परियोजनाओं में हजारों फ्लैट खरीदार फंसे हुए हैं. नोएडा स्पोर्ट्स सिटी घोटाले की भी सीबीआई जांच कर रही है. 

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *