स्कूली बच्चों की प्रतिभा को निखारने की पहल, कौशल विकास केंद्र के रूप में मिला बहुउद्देश्यीय मंच, बच्चों को होगा ये फायदा
- Sajid Ali
- 04 Aug, 2025
Noida: नोएडा लोक मंच एवं निर्वाह फाउंडेशन की ओर से SMILE फाउंडेशन और Skydecor के सहयोग से सोमवार को बहुउद्देश्यीय हॉल एवं कौशल विकास केंद्र का शुभारंभ किया गया. यह कौशल विकास केंद्र नोएडा के सेक्टर- 68 के गढ़ी चौखंडी में है.
हुनर को निखारने का अवसर
इस केंद्र की स्थापना का उद्देश्य स्कूलों में बढ़ रहे बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ खेल, नृत्य, कला एवं अन्य विविध क्षेत्रों में उनके कौशल के विकास हेतु एक समर्पित मंच प्रदान करना है, जहां वे प्रशिक्षित शिक्षकों के मार्गदर्शन में अपने हुनर को निखार सके.
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में NIOS के अध्यक्ष प्रो. अखिलेश मिश्रा, पूर्व अध्यक्ष डॉ. एनके अम्बष्ठ, लोक नायक मंच के महासचिव महेश सक्सेना, निर्वाह फाउंडेशन के कुशाग्र अवस्थी और CSR पार्टनर Skydecor के मनोज बंसल ने संयुक्त रूप से फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर केंद्र का उद्घाटन किया.
सहयोग का मिला आश्वासन
अपने संबोधन में प्रो. अखिलेश मिश्रा ने इस पहल के लिए नोएडा लोक मंच को बधाई दी और भविष्य में संस्कार अध्ययन केंद्र को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया. वहीं, Skydecor के प्रतिनिधि मनोज बंसल ने विद्यालय से जुड़कर प्रसन्नता व्यक्त की और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य हेतु निरंतर सहयोग का वादा किया.
बच्चों के समग्र विकास के लिए जरूरी
निर्वाह फाउंडेशन के कुशाग्र अवस्थी ने कहा कि बच्चों के समग्र विकास के लिए इस प्रकार की सुविधाएं अत्यंत आवश्यक हैं और संस्था इस दिशा में निरंतर कार्य करती रहेगी. पूर्व अध्यक्ष NIOS डॉ. एनके अम्बष्ट ने कौशल विकास के महत्व को रोचक उदाहरणों के माध्यम से समझाया, जिससे उपस्थित बच्चों एवं अभिभावकों को विषय की गहनता समझ में आई.
कार्यक्रम की संयोजक एवं नोएडा लोक मंच शिक्षा समिति की सचिव लीका सक्सेना ने सभी विशिष्ट अतिथियों एवं सहयोगियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया. मीडिया का भी विशेष रूप से धन्यवाद दिया.
मौके पर मौजूद रहे ये लोग
इस अवसर पर संभव मेहरोत्रा, शैलजा मेहरोत्रा (निर्वाह फाउंडेशन), विभा बंसल (कोषाध्यक्ष), आरएन श्रीवास्तव, सुभाष सिंघल (उप महासचिव), राजेश्वरी त्यागराजन, इंद्रा चौधरी, सुनीता खटाना, मुक्ता गुप्ता, कंचन श्रीवास्तव, आशु सक्सेना, विनीत सक्सेना, गिरिजा सिंह, अरुण कुमार ठाकुर, लुबना, गौरव दुबे, बिजेन्दर यादव सहित संस्कार अध्ययन केंद्र की प्रधानाचार्या श्रीमती लक्ष्मी नेगी एवं उप प्रधानाचार्या अनीता सक्सेना भी उपस्थित रहीं. नोएडा लोक मंच की यह पहल शिक्षा, संस्कृति एवं कौशल विकास के माध्यम से समुदाय को सशक्त बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







