महिला के पेट से निकला छह किलो का ट्यूमर, काफी दिनों से दर्द से थी परेशान, देखकर लोग समझते थे गर्भवती
- Nownoida editor2
- 05 Aug, 2025
Noida: दादरी स्थित संतोष नर्सिंग होम में डॉ. मंजू सिद्धार्थ ने महिला के पेट से साढ़े छह किलो का ट्यूमर निकाला है. महिला स्वस्थ है और अस्पताल से डिस्चार्ज हो गई है. डॉ. मंजू ने बताया कि 28 वर्षीय पूनम देवी बिहार के देवरिया जिले की रहने वाली है.
एमआरआई से पता चला ट्यूमर
पेट दर्द और पेट में भारीपन की समस्या लेकर अस्पताल आई थीं. उस समय उनके पेट की स्थिति नौ महीने की गर्भवती महिला की तरह दिख रही थी. डॉ. मंजू ने बताया कि जांच और एमआरआई के बाद पता चला कि महिला की दाहिनी अंडेदानी में बहुत बड़ा ट्यूमर (रसोली) था. जिसे ओवेरियन सिस्ट भी कहा जाता है. ऐसे में हमने ऑपरेशन करने का फैसला किया.
100 में से एक दो महिला को होती है यह बीमारी
ऑपरेशन के दौरान साढ़े छह किलो का ट्यूमर निकला है. इसके बाद महिला की हालत ठीक है और चौथे दिन उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. डॉ. मंजू ने बताया कि इतना बड़ा ट्यूमर 100 में एक-दो महिलाओं में ही देखने को मिलता है.
ऑपरेशन में ये डॉक्टर थे मौजूद
महिला को तीन बच्चे हैं और सभी स्वस्थ हैं. अब महिला 10 दिन बाद अस्पताल दिखाने आएगी. इस ऑपरेशन में डॉ. मंजू के साथ एनेस्थेटिस्ट डॉ. अब्दुल सलाम, सहायक शशि भूषण कुमार और संजू कुमारी ने सहयोग किया.
एक महीने पहले भी आया था ऐसा मामला
बता दें कि एक महीने पहले शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज में भी 17 साल की किशोरी के पेट से साढ़े 6 किलो का ट्यूमर निकाला गया था. किशोरी का पेट अचानक फूलने लगा था. परिवार के लोगों ने शाहजहांपुर के प्राइवेट डॉक्टरों को दिखाया. इलाज के बावजूद कोई सुधार नहीं हुआ. फिर गरीब पिता बेटी को प्राइवेट अस्पताल ले गए, डॉक्टर ने किशोरी को गर्भवती बता दिया. फिर किसान परिवार अपनी बेटी को लेकर राजकीय मेडिकल कॉलेज शाहजहांपुर लेकर आया.
किशोरी अब है ठीक
यहां पर जांच में पता चला की किशोरी के पेट में ट्यूमर है. फिर ऑपरेशन किया गया, जो कि डेढ़ घंटे तक चली और फिर साढ़े छह किलो का ट्यूमर निकाला गया. किशोरी की स्थिति ऑपरेशन के बाद ठीक हो गई थी.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







