डेंगू-मलेरिया को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, लापरवाही के लिए 31 हाई राइज सोसायटियों को नोटिस, क्विक रिस्पॉन्स टीम कर रही काम
- Nownoida editor2
- 08 Aug, 2025
Noida: स्वास्थ्य विभाग डेंगू और मलेरिया की रोकथाम के लिए शहर के अलग अलग इलाकों का निरीक्षण कर रहा है. जलभराव की स्थिति पाए जाने पर अब तक 31 हाई राइज सोसायटी सहित अन्य जगहों पर नोटिस भेजा गया गया. नोटिस देने के बाद जल निकासी न होने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.
स्वास्थ्य विभाग के कार्यालय के नीचे जलजमाव
इमारत की 8वीं मंजिल पर स्वास्थ्य विभाग का दफ्तर है उसी इमारत के बेसमेंट में पानी भरा हुआ है. 2nd बेसमेंट के फ्लोर पर भरे पानी में डेंगू के मच्छर पनपने से हॉस्पिटल में इलाज के लिए आए मरीजों को नुकसान हो सकता है. नोएडा और ग्रेटर नोएडा में मलेरिया के 24 और डेंगू के 14 मरीज पाए गए हैं.
संदिग्ध पाए जाने पर डेंगू-मलेरिया की जांच
सीएमओ नरेंद्र कुमार ने कहा कि आम लोगों को मच्छरों से बचाव की सलाह दी जा रही है. घर में किस तरह से मच्छरों से बचाव किया जाए और आस पास किसी कूलर या अन्य चीजों में पानी जमा न होने दिया जाए. जिससे कि कोई मच्छर पनपे. इस तरह की सावधानियां बरतने के निर्देश दिए जा रहे हैं. साथ ही हमरे रिस्पॉन्स टीम मॉनिटर कर रही है. इस तरह के कोई मामले सामने आते हैं तो तुरंत मलेरिया और डेंगू की जांच की जाती है.
31 हाई राइज सोसायटियों को नोटिस
उन्होंने कहा कि पानी निकासी में लापरवाही बरतने वाले 31 हाई राइज सोसायटियों को नोटिस किया गया है. विभिन्न सोसायटियों में जहां पर जलभराव की समस्या पाई गई है. तुरंत उसे ठीक करने का निर्देश दिया गया है. अगर नोटिस देने के बाद भी ठीक नहीं करते हैं तो कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी.
नीला-हरा डस्टबिन को लेकर अपील
वहीं, स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर- टैकजोन-4 में फ्यूजन होम्स, चैरी काउंटी, ग्रीन आर्च सोसाइटी के मार्केट में सभी दुकानदारों से नीला व हरा डस्टबिन रखने की अपील की गई. लाउडस्पीकर के माध्यम से अनाउंसमेंट कर कूड़ा इधर उधर न फेकने व साफ सफाई में सहयोग करने की भी अपील की गई.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







