https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर नोएडा में हुआ कार्यक्रम का आयोजन, DM ने वोटर्स को शपथ दिलाते हुए बताए ये कर्तव्य

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

नोएडा हॉट सेक्टर 33ए में 15वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का आयोजन जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी की पत्नी डॉक्टर अंकिता राज की अध्यक्षता में किया गया। इस दौरान राष्ट्रीय मतदाता दिवस का जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा विधिवत् शुभारंभ किया गया। शुभारंभ अवसर पर स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा गणेश वंदना एवं स्वागत गीत तथा मतदान के प्रति जागरूक बनाने हेतु मतदाता जागरूकता पर आधारित नाटक की प्रस्तुति दी गई।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने दिलाई मतदान की शपथ
 
इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने मौजूद अधिकारियों/कर्मचारियों, स्वीप आइकॉन राजकली एवं आरडब्ल्यूए संगठन के पदाधिकारियों और छात्रों को मतदान की शपथ दिलाते हुए कहा कि हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे और स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

विशेष पुनरीक्षण अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले हुए सम्मानित

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने विशेष पुनरीक्षण अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले तीनों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सुपरवाइजर व बीएलओ को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। साथ ही स्वीप योजना के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले अध्यापकों, 80 वर्ष आयु के मतदाता, स्वीप आईकॉन एवं मतदाताओं को जागरूक करने से आधारित पेंटिंग, निबंध एवं रंगोली प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को भी सम्मानित किया।

"अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें"

जिला निर्वाचन अधिकारी ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि भारत में राष्ट्रीय मतदाता दिवस प्रतिवर्ष 25 जनवरी को भारत निर्वाचन आयोग की स्थापना दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह भारत सरकार द्वारा अधिक युवा मतदाताओं को राजनीतिक प्रक्रिया में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए स्थापित किया गया था और पहली बार 25 जनवरी 2011 को मनाया गया था। इसी आधार पर हम सब आज 15 बार राष्ट्रीय मतदाता दिवस मना रहे हैं। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवा मतदाताओं में राजनीतिक सक्रियता को जागृत करना और निर्वाचन प्रक्रिया में अधिकतम युवाओं की जन भागीदारी सुनिश्चित कराना है। उन्होंने कहा हम सबको समान रूप से मताधिकार मिला हुआ है, चाहे कोई अमीर हो या गरीब हो सभी को एक वोट डालने का अधिकार है, इसलिए हमें निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा की नई युवा मतदाता जिनका पहली बार मतदाता सूची में नाम जुड़ा है, वह अपने मतदान का प्रयोग अवश्य करें। साथ ही अपने माता-पिता, अभिवावकों, परिजनों, मित्रों और पड़ोसियों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करें।

नगर मजिस्ट्रेट विवेकानंद मिश्रा ने कलेक्ट्रेट सभागार में दिलाई शपथ

उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अतुल कुमार ने इस अवसर पर निर्वाचन आयोग के कार्य तथा कार्य प्रणाली के संबंध में सभी को विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराई। इसी प्रकार जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा की निर्देशों के क्रम में नगर मजिस्ट्रेट विवेकानंद मिश्रा ने कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मतदान की शपथ दिलाई। इस दौरान डिप्टी कलेक्टर वेद प्रकाश पांडे, अभिहित अधिकारी सर्वेश मिश्रा, जिला पूर्ति अधिकारी ओम हरि उपाध्याय, अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे।

कार्यक्रम में मौजूद रहे अधिकारी 
इस अवसर पर एसीईओ नोएडा सतीश पाल, उप जिलाधिकारी दादरी अनुज नेहरा, जिला समाज कल्याण अधिकारी सतीश कुमार, उपायुक्त उद्योग अनिल कुमार, जिला अभिहित अधिकारी सर्वेश मिश्रा, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह, मुख्य पशु चिकित्सा, अधिकारी अजय कुमार त्रिपाठी, सहायक निदेशक विद्युत सुरक्षा रमेश कुमार, उप जिला क्रीड़ा अधिकारी अनीता नागर, जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी महिपाल सिंह, जिला सांख्यिकी अधिकारी शिवराज सिंह, जिला तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ श्वेता खुराना, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी गण एवं संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *