दिल्ली के कर्तव्य पथ पर कल होगी परेड, समय से लेकर क्या कुछ होगा खास, जानें सबकुछ
- Nownoida editor3
- 25 Jan, 2025
देश 26 जनवरी, रविवार को अपना 76 वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाएगा. इसी दिन साल 1950 में भारतीय संविधान को अपनाया गया था. नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड रविवार को होगी. इस परेड में इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांटो मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे. वहीं इस साल गणतंत्र दिवस की थीम 'स्वर्णिम भारतः विरासत और विकास' रखी गई है. जो कि भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और विकास एवं प्रगति की सतत यात्रा पर प्रकाश डालता है.
पीएम मोदी देंगे वीर सपूतों को श्रद्धांजलि
एक रिपोर्ट के मुताबिक गणतंत्र दिवस परेड रविवार के दिन सुबह 10:30 बजे शुरू होगी. इसके लिए एंट्री गेट सुबह 7 बजे खुलेंगे और 9 बजे बंद हो जाएंगे. भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू औपचारिक मार्च पास्ट की देखरेख के लिए कर्तव्य पथ पर आएंगी. इस परेड की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर भारत माता के वीर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ की जाएगी. इस साल के मुख्य अतिथि इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांटो इंडोनेशियाई दल का नेतृत्व करेंगे और परेड में शिरकत भी करेंगे.
इन जगहों से होकर गुजरेगी परेड
ये गणतंत्र दिवस परेड राष्ट्रपति भवन से शुरू होगी. इसके बाद विजय चौक, कर्तव्य पथ, सी-हेक्सागन, नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा, तिलक मार्ग, बहादुर शाह जफर (बीएसजेड) मार्ग और नेताजी सुभाष मार्ग से गुजरते हुए लाल किले पर खत्म होगी.
मेट्रो से परेड स्थल तक विशेष शटल सेवाएं
26 जनवरी को दिल्ली मेट्रो में सभी टिकट धारकों को मुफ्त यात्रा की सुविधा दी जाएगी. इसके साथ ही मेट्रो से परेड स्थल तक विशेष शटल सेवाएं भी मौजूद रहेंगी. दिल्ली पुलिस द्वारा जारी ट्रैफिक एडवाइजरी के मुताबिक सी-हेक्सागन-इंडिया गेट मार्ग सुबह 9:15 बजे से लेकर मार्च करने वालों के तिलक मार्ग पार करने तक बंद रहेगा. इसके साथ ही सुबह 10:30 बजे से तिलक मार्ग, बीएसजेड और सुभाष मार्ग पर दोनों दिशाओं में वाहनों को आने-जाने की अनुमति नहीं मिलेगी.
ऑनलाइन यहां देख सकते हैं परेड
यदि आप घर बैठकर परेड का आनंद उठाना चाहते हैं तो डीडी नेशनल पर इसे लाइव देखा जा सकता है. वहीं ऑल इंडिया रेडियों पर भी लाइव कमेंट्री सुन सकते हैं. साथ ही डीडी नेशनल और ऑल इंडिया रेडियो के यूट्यूब चैनल्स पर परेड लाइव देख सकते हैं. इसके अलावा सरकारी वेबसाइट्स पर भी लाइव स्ट्रीमिंग देखी जा सकती है.
29 जनवरी को बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी से होगा समापन
गणतंत्र दिवस समारोह का समापन 29 जनवरी की शाम को विजय चौक, नई दिल्ली में आयोजित बीटिंग रिट्रीट समारोह के साथ किया जाएगा. इस समारोह की अध्यक्षता भारत की राष्ट्रपति करेंगी. इस सेरेमनी के लिए टिकटों की कीमत 100 रुपए रखी गई है. आमंत्रण मोबाइल ऐप और आमंत्रण वेबसाइट के जरिए आप इस सेरेमनी के टिकट खरीद सकते हैं. दिल्ली में ऑफलाइन कुछ काउंटर्स से भी टिकट खरीदें जा सकते हैं. इस सेरेमनी में भारतीय सेना, नौसेना, वायु सेना, दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) के बैंड म्यूजिकल परफॉरमेंस देते हैं.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







