नोएडा में स्टंटबाजों की अब खैर नहीं, ट्रैफिक पुलिस ने दी ये चेतावनी, स्टंट करने से पहले सोच लें
- Sajid Ali
- 06 Oct, 2025
Noida: नोएडा की सड़कों पर स्टंटबाजी करने वालों के लिए ट्रैफिक पुलिस की ओर से बड़ी चेतावनी दी गई है. अब अगर नोएडा की सड़क पर खतरनाक स्टंट किया, तो न सिर्फ चालान होगा बल्कि गाड़ी भी सीज होगी और भारी जुर्माना लगेगा. ट्रैफिक पुलिस ने साफ संदेश दिया है.
CCTV और ड्रोन से पैनी नजर
नोएडा पुलिस सार्वजनिक स्थानों पर स्टंट या रैश ड्राइविंग करने वालों पर अब सख्त कार्रवाई करेगी. CCTV और ड्रोन से पैनी नजर रखी जा रही है. नियम तोड़ने वाले रियल टाइम में पकड़े जाएंगे. ट्रैफिक पुलिस ने इसे लेकर साफ संदेश दिया है.
बाज नहीं आ रहे लोग
नोएडा के ट्रैफिक डीसीपी प्रवीण रंजन सिंह ने कहा कि नोएडा, ग्रेटर नोएडा में स्टंट करते हुए वाहन जो दिख रहे हैं, उन पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. उनके खिलाफ भारी धन राशि का चालान भी हो रहा है. लेकिन कुछ ऐसे भी लोग हैं, जो इससे बाज नहीं आ रहे हैं.
कड़ाई से होगी कार्रवाई
उन्होंने कहा कि नोएडा पुलिस भारी धन राशि के चालान करने के साथ साथ ऐसे वाहन जो इस तरह के स्टंट में लिप्त पाए जाते हैं, तो उनको जब्त भी करेगी और उनके खिलाफ जरूरी विधिक कार्रवाई की जाएगी, ताकि इस तरह के स्टंटबाजों से मुक्ति पाई जा सके. आम लोगों को इससे राहत मिलेगा.
स्कूल कॉलेजों में भी कार्यशालाएं
बच्चों द्वारा किए जा रहे स्टंट के सवाल पर नोएडा के ट्रैफिक डीसीपी प्रवीण रंजन सिंह ने कहा कि जिन भी इंस्टीट्यूट में हमारी ओर से इस तरह के कार्यशालाएं होती है. उसमें इस बात को बताया जाता है और भी प्रभावी तरीके से हम लोग इसको कन्वे करेंगे. स्कूल कॉलेजों में इस बात को बताया जाएगा कि स्टंट से बाज आएं नहीं तो भारी धन राशि का जुर्माना और उसके साथ ही वाहन को सीज किया जाएगा.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







