नोएडा पुलिस ने मोबाइल टावरों से आरआरयू चोरी करने वाले 6 को किया गिरफ्तार, 2 कार भी जब्त
- Sajid Ali
- 28 Jan, 2025
Noida: नोएडा पुलिस ने मोबाइल टावर से आरआरयू
चोरी करने के आरोप में 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्तों के पास
से दो आरआरयू, चोरी में इस्तेमाल होने
वाले उपकरण, दो कार और 3 अवैध चाकू बरामद किया है. नोएडा
फेज-2 थाना की पुलिस ने यह कार्रवाई की है.
28 जनवरी को थाना फेस-2 नोएडा पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस और बीट पुलिसिंग की
सहायता से चेकिंग के दौरान मोबाइल टावर से आरआरयू चोरी करने वाले 06 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने
शानु पुत्र दयानन्द, अंकित कुमार पुत्र श्रवण
सिंह राजपूत, राज मीणा पुत्र राम बाबू, साहिल सैफी पुत्र समसु, अयांश उर्फ प्राशू पुत्र
हरिओम गुप्ता और नईम मलिक पुत्र हसमत को डी ब्लॉक में बिजली घर के पास से गिरफ्तार
किया है.
अभियुक्तों के कब्जे से 02 आरआरयू (ऐरिक्सन कम्पनी), चोरी करने में इस्तेमाल करने वाले उपकरण कैबिल कटर, एक पाना, नट बोल्ट खोलने वाला औजार, एक पेचकस, एक रोडनुम बरामद किया है. वहीं, घटना में प्रयुक्त 02 कार जिसमें 01 सेंट्रो गाड़ी जिसका नंबर यूपी 11 एल 9180 और स्विफ्ट गाड़ी जिसका नंबर यूपी 16 के0टी0 2410 है भी जब्त किया गया है. इनके पास से 03 अवैध चाकू बरामद किये गये हैं.
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार सभी अपराधी शातिर किस्म के चोर हैं. जो घूम-फिरकर
एनसीआर क्षेत्र में रात में मोबाइल टावरों पर चढ़कर कीमती उपकरणों की चोरी करते थे.
ये लोग अपने पास हथियार भी रखते हैं. ये लोग चोरी किया गया माल आरआरयू व अन्य
उपकरण को अपने साथी नदीम जो कि मेरठ का रहने वाला है उसे बेच देते हैं.
पुलिस के मुताबिक ये लोग गौतमबुद्धनगर में टेक्सी से रेकी करते हैं और पकड़े जाने पर
यात्री होने का बहाना बना लेते हैं, ताकि किसी को शक न हो. ये लोग एनसीआर क्षेत्र में
भिन्न-भिन्न मोबाइल टावरों जहां पर सिक्योरिटी गार्ड नहीं रहते वहा रेकी करके उन
मोबाइल टावरों को टारगेट कर आरआरयू व अन्य कीमती उपकरण चोरी कर लेते हैं.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







