https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

नोएडा से लेकर मेरठ तक SORRY BABU के पोस्टर वायरल, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: नोएडा से लेकर मेरठ तक SORRY BABU के पोस्टर वायरल हो रहे हैं. नोएडा सेक्टर 37 बोटैनिकल FOB में भी सॉरी बाबू के पोस्टर लगाए गए हैं. सोशल मीडिया पर भी इस पोस्टर के वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं. मामले में पुलिस ने संज्ञान लिया है. पुलिस CCTV की मदद से पोस्टर चिपकाने वाले की पहचान में जुट गई है. मामला थाना सेक्टर 39 क्षेत्र का है.

दरअसल, नोएडा से लेकर मेरठ तक कई जगहों पर डिवाइडर, रॉड और दूसरी जगहों पर सॉरी बाबू के कई पोस्टर चिपकाए गए हैं. पोस्टर चिपकाने वाले की पहचान नहीं हो पाई है. अज्ञात व्यक्ति द्वारा पोस्टर चिपकाया जाना पूरे इलाके में कौतूहल का विषय बन गया है. लोग तरह तरह की चर्चाएं कर रहे हैं.

स्थानीय लोगों का कहना है कि जब सुबह अपने इलाके में बाहर आए तो कई जगहों पर सॉरी बाबू के पोस्टर लगा देखा. इस पोस्टर ने रास्ते से गुजरने वाले और स्थानीय लोगों को हैरानी में डाल दिया. इधर किसी ने इन पोस्टरों का वीडियो लेकर सोशल मीडिया पर डाल दिया. जिसके बाद वह वीडियो काफी तेजी से वायरल होने लगा.

वहीं, इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पोस्टरों को हटाया और जांच में जुट गई है. पुलिस इलाके की सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है. अभी तक इस मामले में पुलिस को सफलता हाथ नहीं लगी. पोस्टर किसने लगाया है, इसकी भी पहचान नहीं हो पाई है. वहीं वीडियो वायरल करने वाले को भी पुलिस ढूंढ रही है.

पुलिस का कहना है कि यह किसी शरारती व्यक्ति की करतूत हो सकती है. पोस्टर लगाने वाले की पहचान करना जरूरी है, तभी पोस्टर लगाने का मकसद पता चलेगा. वहीं पुलिस ने आम लोगों से भी अपील की है कि किसी को भी पोस्टर लगाने वाले व्यक्ति के बारे में कोई जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को दें.  

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *