https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

हत्या के मामले में 16 साल से फरार इनामी अपराधी गिरफ्तार, बिजली का करंट लगाकर 2 साल के मासूम की थी हत्या

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: नोएडा पुलिस ने हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपी को 16 वर्ष बाद गिरफ्तार किया है. दो वर्ष के बच्चे की बिजली का करंट लगाकर आरोपी ने हत्या कर दी थी. आरोपी संजय 2009 से फरार चल रहा था. पुलिस के डर से वह नेपाल भाग गया था.

पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी को सेक्टर 62 के पास से गिरफ्तार किया है. नोएडा के सेक्टर 58 थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. नोएडा के एडिशनल डीसीपी सुमित शुक्ला ने इस गिरफ्तारी की जानकारी दी.

पुलिस के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक तीन फरवरी को थाना सेक्टर-58 नोएडा पुलिस द्वारा इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और मैनुअल इंटेलिजेंस की सहायता से केस नंबर 692/09 धारा 302 आईपीसी थाना सेक्टर-58 में वांछित 25000 रुपये का इनामी अभियुक्त संजय पुत्र रामसेवक को सेक्टर-62 गोल चक्कर से गिरफ्तार किया गया है. अभियुक्त वर्ष 2009 से हत्या के अभियोग में वांछित चल रहा था.

10 जुलाई 2009 को बच्चे के पिता द्वारा अपने पुत्र उम्र करीब 2 वर्ष की हत्या होने की घटना के संबंध में एफआईआर कराया गया था. जिसमें कहा गया था कि उसके पुत्र अमित विश्वास जिसकी उम्र 02 वर्ष थी उसको बिजली का करंट लगाने के बाद जमीन पर पटक कर उसकी हत्या कर दी गई. उपरोक्त अभियोग में अभियुक्त संजय लगातार फरार चल रहा था तथा वह नेपाल भाग गया था काफी समय से पुलिस उसकी तलाश रही थी.

पूछताछ के दौरान बताया गया कि वह मामूरा में टीवी मैकेनिक का कार्य करता था उसका वादी के घर आना-जाना था, जिसका वादी विरोध करता था. एक दिन जब वादी किसी काम से घर के बाहर गया था, उसकी अनुपस्थिति में अभियुक्त वादी के घर पर गया और उसने वादी के पुत्र उम्र 02 वर्ष की जमीन पर पटक कर हत्या कर दी. हत्या करने से पहले उसने लड़के को करंट भी लगाया तथा हत्या करने के बाद वहां से फरार हो गया और भाग कर नेपाल चला गया. वह काफी दिनों तक छुपकर नेपाल में रह रहा था. संजय बिहार के पूर्वी चंपारण जिले का रहने वाला है. 

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *