Noida पुलिस का जारी ताबड़तोड़ एक्शन, 2 शातिर बदमाशों को सिखाया सबक, दर्ज हैं इतने मुकदमे

- Nownoida editor3
- 03 Feb, 2025
नोएडा की थाना फेस-3 पुलिस और शातिर बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ के बाद पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। इस दौरान पुलिस ने दो बदमाशों को धर दबोचा है। फिलहाल पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
चेकिंग के दौरान दो बदमाश हुए अरेस्ट
मिली जानकारी के अनुसार थाना फेस-3 पुलिस द्वारा सोमवार को गढ़ी गोल चक्कर पर चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान एक बलेनो कार बिना नम्बर प्लेट को रूकने का इशारा किया गया। जिसपर कार सवार व्यक्ति नहीं रूके और तेजी से भागने लगे। जिसके बाद पुलिस टीम द्वारा पीछा करते हुए कार को रोकने का प्रयास किया गया, तो कार सवार व्यक्ति स्वयं को घिरता हुआ देखकर पर्थला की तरफ सर्विस रोड पर बनी ग्रीन बेल्ट की तरफ भागने लगे और सामने से भी पुलिस टीम को आता देखकर उनके द्वारा कार से उतरकर पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की गयी। पुलिस टीम द्वारा की गयी जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार/घायल व्यक्ति की पहचान आजाद उर्फ अनुम बैंसला पुत्र सुभाष निवासी मामूरा, सेक्टर-66, गौतमबुद्धनगर के रूप में हुई है। दूसरे अभियुक्त हितेश उर्फ मोनू पुत्र रमेश चौहान निवासी मामूरा, सेक्टर-66 नोएडा को कांबिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया।
बदमाशों से पुलिस ने ये सामान किया बरामद
वहीं पुलिस को अभियुक्तों के कब्जे से दो अवैध तंमचे मय मय 2 जिन्दा कारतूस व 2 खोखा कारतूस और एक कार बिना नम्बर प्लेट घटना मे प्रयुक्त बरामद हुयी है। घायल अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है। अभियुक्तों के अपराधिक इतिहास व अन्य जानकारी की जा रही है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *