https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

Mahakumbh में सनातन की राह पर चली मिस वर्ल्ड टूरिज्म, ग्लैमर इंडस्ट्री में नाम कमाने के बाद अब कर रहीं ये बड़ा काम

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

महाकुंभ 2025 में जहां एक ओर धुनी रमाए बैठे साधु-संतों का बोलबाला है. तो वहीं दूसरी ओर ग्लैमर वर्ल्ड की जाने-माने चेहरे भी सनातन के भगत बन कर इस महाकुंभ में नजर आ रहे हैं. ग्लैमर वर्ल्ड के ये जाने-माने चेहरे लाखों का पैकेज, पैतृक घर-द्वार और जमीन जायदाद छोड़कर संन्यास की राह पर चल दिए हैं. ऐसी ही कहानी एक्ट्रेस इशिका तनेजा की भी है. जो कि ग्लैमर इंडस्ट्री का एक जाना-पहचाना नाम हैं. लंदन में अपनी पढ़ाई पूरी करने वाली इशिका मिस इंडिया और मिस वर्ल्ड टूरिज्म का खिताब भी जीत चुकी हैं.

सब कुछ होने के बाद भी थी कुछ कमी- इशिका 

ग्लैमर वर्ल्ड को छोड़कर अब इशिका सनातन के रास्ते की ओर चल पड़ी हैं. इशिका का कहना है कि उनके पास सबकुछ था लेकिन फिर भी उन्हें हमेशा कुछ कमी महसूस होती रहती थी. इस वजह से उन्होंने अब सनातन के प्रचार-प्रसार का जिम्मा उठा लिया है. इसके लिए इशिका ने मंत्र दीक्षा भी ली है और अब महाकुंभ में सनातन के प्रचार में जुटी हुई हैं. इशिका ने कहा कि जीवन में सुख शांति के साथ ही साथ जिंदगी को सुंदर भी बनाना भी बहुत जरूरी है इसलिए उन्होंने सनातन की राह को चुना है.

शंकराचार्य सदानंद सरस्वती से ली दीक्षा 

इशिका तनेजा ने कहा कि शारदा पीठ के शंकराचार्य सदानंद सरस्वती से उन्होंने दीक्षा ली है. इशिका को उनके गुरु ने श्री कृष्ण का भजन करने की आज्ञा दे दी है. फिलहाल इशिका ने संन्यास नहीं लिया है. वह साध्वी नहीं बनी हैं बस शांति और आत्मसंतुष्टि के लिए मानव सेवा शुरू कर दी है. कुंभ के बारे में चर्चा करते हुए इशिका ने कहा कि ये एक वैश्विक स्तर का विषय है.


अब कोई इच्छा नहीं रह गई- इशिका 

वेद पाठन को लेकर इशिका ने कहा कि अभी तो उनकी केवल शुरुआत है और वह ओशो, ब्रह्मकुमारी और गीता को पढ़ रही हैं. आने वाले समय में वह गीता का भावानुवाद करने की प्रयास भी करेंगी. इशिका ने शादी को लेकर कहा कि उनके जीवन में फिलहाल इच्छाएं बहुत कम बाकी बची हैं. वह अपने जीवन से संतुष्ट हैं और दूसरों को भी उन्होंने यही सलाह दी है.  इशिका ने पहनावे को लेकर कहा कि छोटे कपड़े पहनने में इज्जत नहीं मिलती लेकिन सनातनी कपड़ों को हमेशा ही सम्मान की नजरों से देखा जाता है.

वायरल चेहरों को लेकर ये बोलीं इशिका

महाकुंभ के दौरान वायरल हुईं मोनालिसा को लेकर इशिका ने कहा कि वह बहुत ही सुंदर सनातनी है लेकिन इस बात का दुख होता है कि लोगों ने उन्हें परेशान कर दिया. जिसकी वजह से उन्हें महाकुंभ छोड़कर जाना पड़ा. हर्षा रिछारिया के वायरल होने पर कहा कि हर्षा के लिए साध्वी शब्द का इस्तेमाल करना गलत है. साधु बनने के लिए दीक्षा, गुरुमंत्र काफी नहीं हैं उसके लिए विचार और व्यवहार भी काफी महत्वपूर्ण होता हैं. वह सिर्फ वायरल होने के लिए महाकुंभ में पहुंची थी.

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *