https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

एक्शन मोड में दिखीं दादरी SDM, सौहरखा खेल मैदान का किया निरीक्षण, कही ये बात

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

नोएडा के सौहरखा गांव के डूब क्षेत्र में पशुचर भूमि पर बने खेल मैदान का दादरी एसडीएम अनूज नेहरा ने निरीक्षण किया। इस दौरान मंगलवार को खेल मैदान पर मौजूद खिलाड़ियों व ग्रामवासियों ने एसडीएम दादरी को बताया कि पिछले 4-5 महीनों से कुछ भूमाफियाओं के द्वारा भूमि पर अवैध कब्जा करने की नियत से लगातार संदिग्ध गतिविधियां की जा रही हैं। जिसमें कभी खेल मैदान की तार फेंसिंग तोड़ी जाती हैं, तो कभी प्राईवेट कम्पनी के सिक्योरिटी गार्ड लगाए जाते हैं। इसके अलावा खेल मैदान में लगे साईन बोर्डों पर देर-सबेर सफेद पेंट स्प्रे कर दिया जाता है। 

पशुचर भूमि को बचाने के लिए किया गया पौधारोपण 

इस मौके पर जनहित संघर्ष समिति के प्रवक्ता रवि यादव ने बताया कि हम ग्रामवासियों व खिलाड़ियों ने विभिन्न प्रजातियों के हजारों वृक्ष इस पशुचर भूमि को बचाने के लिए अब तक लगा चुके हैं। इसके साथ ही भूमि की सीमा सुरक्षा के लिए नोएडा प्राधिकरण से तार-फेंसिंग व लड़कियों के लिए 400 मीटर का रनिंग ट्रैक बनवाने की मांग की गई थी। जिसका टेंडर हो चुका है। वहीं एनआईएस कोच इन्द्रजित पहलवान ने बताया कि खेल मैदान में स्थित कुश्ती अखाड़े में नेशनल व स्टेट लेवल के खिलाड़ियों की पौध तैयार की जा रही है। 

ग्रामवासियों और खिलाड़ियों की मुहिम की प्रशंसा की 

खेल मैदान का निरीक्षण करते हुए दादरी एसडीएम अनूज नेहरा ने खिलाड़ियों व ग्रामवासियों को आश्वस्त किया कि पशुचर भूमि पर संधिग्ध गतिविधियां करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी। वहीं पशुचर भूमि को अवैध कब्ज़ा व अतिक्रमण से बचाने के लिए खिलाड़ियों व ग्रामवासियों के द्वारा चलाई गई इस मुहिम की प्रशंसा की। 

निरीक्षण के दौरान ये लोग रहे मौजूद 

इस दौरान लेखपाल मनवीर भाटी, अंकित यादव, टाईगर पहलवान, सागर, लविश यादव, हर्ष पहलवान, उधम पहलवान, आदि मौजूद रहे।

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *