नोएडा में कूड़े में लगी भयावह आग, इलाके के लोगों में मचा हड़कंप

- Nownoida editor3
- 06 Feb, 2025
नोएडा में गुरुवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब सेक्टर 128 के पास कूड़े में अचानक आग धधक उठी। आग की लपटों को देखकर इलाकाई लोगों में दहशत फैल गई। घटना की सूचना पर मौके पर दमकल कर्मियों की टीम पहुंची और आग बुझाने में जुट गई।
आग की लपटों को देखकर लोगों में दहशत
बताया जा रहा है कि देखते ही देखते कूड़े में लगी आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग की ऊंची उठती लपटों से लोगों डरे हुए हैं। वहीं पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है। धधकती आग की लपटें धीरे-धीरे जंगलों की ओर बढ़ने लगी। फिलहाल दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है।
धीरे-धीरे जंगलों की ओर बढ़ी आग
आग की विशालकाय लपटों ने कूड़े के ढेर से होते हुए आस-पास की झाड़ियों को भी अपनी चपेट में ले लिया। कूड़े में लगी भीषण आग ने कब जंगलों का रुख कर लिया पता ही नहीं चला। आग की भयानक उठती लपटें आस-पास के लोगों के लिए भयावह साबित हो रही हैं। हालांकि ये आग कैसी लगी इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। इसके साथ ही इससे जान-माल के नुकसान की भी कोई पुष्टि अब तक आधिकारिक सूत्रों द्वारा नहीं की गई है। पुलिस आग लगना के कारणों की गंभीरता से जांच कर रही है। ऐसा माना जा रहा है कि अगर ये आग किसी रिहायशी इलाके में लगी होती तो लोगों की जान बचाना काफी मुश्किल हो सकता था। वहीं इस आग से जंगलों को काफी नुकसान पहुंचा है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Hasruddin
Grin noida ek dikhawa hai