https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

Mahakumbh में छाई दातून बेचने वाली कौन, जिसकी विदेशों तक है चर्चा, एक क्लिक में जानें सब कुछ

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ को खत्म होने में अभी 19 दिन बचे हुए हैं. वहीं इस बार आयोजित किए गए भव्य और दिव्य महाकुंभ में नागा साधुओं से लेकर कई अन्य लोगों ने भी अपने अनोखे अंदाज और तौर तरीकों से  सुर्खियों का हिस्सा बने रहे. वहीं फिलहाल इन दिनों एक विदेशी यूट्यूबर ने लोगों का आकर्षण अपनी ओर खींच रखा है. मसलन ये विदेशी यूट्यूबर महाकुंभ तो नहीं पहुंची, मगर उन्होंने महाकुंभ से जुड़े कई वीडियो जरूर सोशल मीडिया पर पोस्ट किए हैं. इतना ही नहीं इस विदेशी यूट्यूबर ने अपने पोस्ट किए गए वीडियोज में भारतीय संस्कृति और सभ्यता की दिल खोलकर तारीफ की है.

फिनलैंड की रहने वाली हैं कैसा ओलजक्का 

इस विदेशी यूट्यूबर का नाम कैसा ओलजक्का है. जो कि फिनलैंड की रहने वाली हैं. कैसा भारतीय संस्कृति से बहुत ज्यादा प्रभावित हैं. वो भी इतना कि  कि यहीं आकर बस गई हैं. कैसा एक फेमस यूट्यूबर और इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर भी हैं. अंकित कुमार नाम के युवक के साथ कैसा अपने कई सारे वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती हैं. कैसा के कई वीडियो फनी तो कई ऐसे होते हैं जिनमें भारतीय संस्कृति के प्रति लोगों को जानकारी दी जाती है. 


लोगों से महाकुंभ में जाने की कही बात 

खुद भी कैसा भारतीय परिधानों में ही दिखाई देती हैं. कैसा के इंस्टाग्राम अकाउंट (videshi__indian) पर 3 लाख 36 हजार से भी अधिक फॉलोअर्स हैं और उन्हें यूट्यूब और फेसबुक पर भी हजारों लोग फॉलो करते हैं. हाल ही में कैसा ने बनारस के घाट पर भी वीडियो बनाए हैं. इन वीडियोज में कैसा चाय बेचती हुई नजर आ रही हैं. इतना ही नहीं महाकुंभ को लेकर भी कैसा ने एक वीडियो बनाया है. इस वीडियो में हाथ में नीम की दातून लिए कैसा कहती हैं कि ये सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है. मैं इस दातून को 10 रुपये में बेच रही हूं. इसके आगे कैसा ने लोगों से कहा कि आप भी महाकुंभ में जाएं और पावन गंगा मैया में डुबकी लगाएं.


लोगों को भारतीय संस्कृति के प्रति करती हैं प्रेरित 

वहीं अगर आप कैसा के इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए वीडियोज ध्यान से देखेंगें. तो आप बिल्कुल भी यकीन ही नहीं कर सकेंगे कि कैसा को भारतीय संस्कृति का कितना ज्यादा ज्ञान है. अपने वीडियोज के जरिए कैसा और भी लोगों को अक्सर भारतीय संस्कृति के प्रति प्रेरित हुई नजर आती हैं. इसके साथ ही साथ वो क्रिकेट और बॉलीवुड को लेकर भी कई वीडियो बनाकर शेयर करती हैं.

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *