बंद घरों में चोरी की वारदात करने वाले 2 चोर अरेस्ट, दर्ज हैं इतने मुकदमे
- Nownoida editor3
- 07 Feb, 2025
ग्रेटर नोएडा के थाना जारचा पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने रात में बंद मकानों का ताला तोड़कर चोरी करने वाले 2 चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए चोरों के कब्जे से एक कटर (लोहा काटने वाला), एक प्लास, एक पेचकस, 65 हजार रुपये नकद, दो आधार कार्ड बरामद किया गया है।
बंद घरों का ताला तोड़कर चोरी करने 2 चोर अरेस्ट
बताया जा रहा है कि थाना जारचा पुलिस द्वारा शुक्रवार को लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुये बंद घरों का ताला तोड़कर चोरी करने वाले 2 अभियुक्तों दीपचन्द पुत्र बनारसी, शीबू पुत्र इतवारी को ग्राम ऊंचा अमीरपुर से खगौंड़ा जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया गया है।
इन वारदातों को दे चुके अंजाम
अभियुक्तों द्रारा ग्राम सीदीपुर में 15 जनवरी 2025 को चोरी की घटना को और ग्राम गुलावठी में 17 दिसंबर 2024 को भी चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। घटना के सम्बन्ध में थाना जारचा पर क्रमशः 1. मु0अ0सं0 11/2025 धारा 305/331(4)317(2) बीएनएस 2. मु0अ0स0 232/2024 धारा 305/331(4)317(2) बीएनएस थाना जारचा जनपद गौतमबुद्धनगर पंजीकृत किया गया था।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







