https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

साइबर हेल्प डेस्क का सराहनीय काम, साइबर ठगी के शिकार पीड़ित को वापस दिलवाए 2 लाख, गैंगस्टर एक्ट में एक गिरफ्तार

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: नोएडा सेक्टर-58 की पुलिस साइबर हेल्प डेस्क टीम ने साइबर ठगी के शिकार पीड़ित को बड़ी राहत दी है. टीम ने पीड़ित के पूरे दो लाख रुपए वापस कराए. जिसके बाद पीड़ित ने पुलिस साइबर हेल्प डेस्क टीम की तत्परता की जमकर तारीफ की है. वहीं गैंगस्टर एक्ट में फरार चल रहे आरोपी को सेक्टर 113 थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

पुलिस की तत्परता से रिकवर हुए 2 लाख

दरअसल, 30 जुलाई 2024 को पीड़िता ने सेक्टर 58 थाना में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी कंपनी के खाते से दो लाख रुपये का फ्रॉड हुआ है. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उस बैंक से संपर्क साधा और जरूरी फॉर्मलिटीज पूरे किए. जिसके बाद पीड़ित को दो लाख रुपए वापसा कराए गए. राशि वापस मिलने से पीड़ित काफी खुश हैं और उन्होंने पुलिस को धन्यवाद दिया है. पुलिस की इस सफलता ने लोगों के बीच एक सकारात्मक संदेश दिया है कि सही समय पर रिपोर्ट दर्ज कराने पर ठगी के मामलों में पूरे पैसों की रिकवरी हो सकती है.

गैंगस्टर एक्ट में भी हुई गिरफ्तारी

वहीं, सेक्टर 113 थाना पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में फरार चल रहे अभियुक्त को भी गिरफ्तार किया है. 21 फरवरी को सेक्टर 113 थाना पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए गैंगस्टर एक्ट में फरार चल रहे अभियुक्त जोहेब को शालीमार गार्डन एक्सटेंशन एक के पास उसकी दुकान से गिरफ्तार किया है.

हर्ष फायरिंग मामले में दूसरी गिरफ्तारी

16 फरवरी 2025 को सेक्टर 49 थाना क्षेत्र के आगाहपुर गांव में एक हर्ष फायरिंग की घटना हुई थी. हर्ष फायरिंग करते समय छत पर खड़े एक व्यक्ति की गोद में छोटे बच्चे को गोली लग गयी थी जिसकी मृत्यु हो गयी थी. इस मामले में दो लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज किया गया था. एक आरोपी दीपांशु को पुलिस 19 फरवरी को ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुकी थी, वहीं दूसरे आरोपी हैप्पी को पुलिस ने आज गिरफ्तार किया है. 

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *