https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

होली से पहले एक्शन मोड में खाद्य सुरक्षा विभाग, बुलंदशहर में नामी नमकीन फैक्ट्री और गोदाम पर छापा, जांच के लिए भेजे गए सैंपल

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Bulandshahr: बुलंदशहर खाद्य सुरक्षा विभाग होली से पहले हरकत में आ गया है. बुलंदशहर की एक नामचीन नमकीन के गोदाम पर विभाग की टीम ने छापेमारी की है. मौके पर खासी गंदगी के मिलने पर अधिकारी काफी भड़क गए और वहां पर काम को रुकवा दिया गया. थाना खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र में सिटी स्टेशन रोड स्थित नामचीन नमकीन के गोदाम पर यह छापेमारी हुई है.

सात नमूने जांच के लिए भेजे गए लैब

अधिकारियों ने गोदाम में मिले रिफाइंड, दाल, बेसन समेत 7 नमूने भी जमा किये, जिसे इन नमूनों को जांच के लिए भेज दिया गया है. वहीं, रिफाइंड तेल के टीनों पर डबल-डबल लेबल लगे मिले. रिफाइंड के टीन पर लगे लेबल पर मैन्युफैक्चरिंग और एक्सपायरी डेट नहीं मिली. इन्हें भी जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिया गया है.

दाल भिगोने वाले टैंकों में बहुत गंदगी

छापेमारी के लिए मौके पर पहुंचे डीईओ विनीत ने कहा कि नमकीन यूनिट की जांच की गई है. यहां नमकीन जो बनाई जा रही थी, उसमें एक तो गंदगी बहुत ज्यादा थी. कई जगहों पर जिस टैंकों में दाल भिगो कर रखी गई है, उन टैंकों में बहुत गंदगी है. नमकीन की जहां मिक्सिंग की जा रही है वहां बहुत गंदरी है. भट्ठी के पास तो तेल से गंदगी हो भी जाती है. उन्होंने कहा कि सबसे पहले हमने साफ सफाई के लिए काम को रुकवाया है.

इस्तेमाल किए जा रहे रिफाइंड तेल पर संदेह

डीईओ विनीत ने कहा कि रिफाइंड सोया तेल का इश्यू है, जिसमें डबल स्टीकर का यूज किया गया है. उन्होंने कहा कि यहां से हमलोगों कने कुल सात सैंपल कलेक्ट किए हैं. इन सबको टेस्टिंग के लिए लैब भेज रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया मिलावट का कहीं कोई मामला नहीं दिख रहा है. रिफाइंड में एक्सपायर्ड का मामला हो सकता है. रिफाइन तेल के टीन पर लगे बाहर वाले लेबल पर कोई मैन्युफैक्चरिंग या एक्सपायरी डेट नहीं लिखा है. 

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *