होली से पहले एक्शन मोड में खाद्य सुरक्षा विभाग, बुलंदशहर में नामी नमकीन फैक्ट्री और गोदाम पर छापा, जांच के लिए भेजे गए सैंपल
- Nownoida editor2
- 05 Mar, 2025
Bulandshahr: बुलंदशहर खाद्य सुरक्षा
विभाग होली से पहले हरकत में आ गया है. बुलंदशहर की एक नामचीन नमकीन के गोदाम पर
विभाग की टीम ने छापेमारी की है. मौके पर खासी गंदगी के मिलने पर अधिकारी काफी
भड़क गए और वहां पर काम को रुकवा दिया गया. थाना खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र में
सिटी स्टेशन रोड स्थित नामचीन नमकीन के गोदाम पर यह छापेमारी हुई है.
सात नमूने जांच के लिए
भेजे गए लैब
अधिकारियों ने गोदाम में
मिले रिफाइंड, दाल, बेसन समेत 7
नमूने भी जमा किये, जिसे इन नमूनों को जांच के
लिए भेज दिया गया है. वहीं, रिफाइंड तेल के टीनों पर डबल-डबल
लेबल लगे मिले. रिफाइंड के टीन पर लगे लेबल पर मैन्युफैक्चरिंग और एक्सपायरी डेट
नहीं मिली. इन्हें भी जांच के लिए प्रयोगशाला
भेज दिया गया है.
दाल भिगोने वाले टैंकों में बहुत गंदगी
छापेमारी के लिए मौके पर पहुंचे डीईओ विनीत
ने कहा कि नमकीन यूनिट की जांच की गई है. यहां नमकीन जो बनाई जा रही थी, उसमें एक
तो गंदगी बहुत ज्यादा थी. कई जगहों पर जिस टैंकों में दाल भिगो कर रखी गई है,
उन टैंकों में बहुत गंदगी है. नमकीन की जहां मिक्सिंग की जा रही है
वहां बहुत गंदरी है. भट्ठी के पास तो तेल से गंदगी हो भी जाती है. उन्होंने कहा कि
सबसे पहले हमने साफ सफाई के लिए काम को रुकवाया है.
इस्तेमाल किए जा रहे रिफाइंड तेल पर संदेह
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







