Noida: नोएडा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने सात चोरों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से चोरी के 18 लाख के सामान और हथियार बरामद किए गए हैं. इनके चोरी करने का तरीका सामान्य से थोड़ा अलग है. ये लोग कंपनियों में लगे जनरेट की डिस्पले और अन्य सामान की चोरी कर बाजार में कम दामों में बेच देते थे.
चेकिंग के दौरान पकड़ में आए
गौतमबुद्ध नगर के कासना थाना पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू की. पुलिस की टीम जब सिरसा गोल चक्कर के पास चेकिंग अभियान चला रही थी. इस दौरान पंकज नाम के एक व्यक्ति को मोटरसाइकिल से आते देखा उन्हें रोका गया. उस बाइक पर दो व्यक्ति बैठे हुए थे. पूछताछ में बताया कि जेनरेटर के पार्ट को बाजार में बेचने जा रहे हैं. मोटरसाइकिल भी खुर्जा से चोरी की गई है. फिर पंकज की निशानदेही पर उसके और सहयोगियों को पकड़ा गया. पुलिस ने कुल सात लोगों को गिरफ्तार किया है.
सभी पेशेवर अपराधी
गिरफ्तार सभी अभियुक्तों के नाम इस प्रकार हैं. पंकज पुत्र राजवीर, आकाश पुत्र राजू, राहुल पुत्र सुरेश, ललित पुत्र कलुआ, रविंद्र पुत्र शेर सिंह, जीशान पुत्र वहीद और महेश पुत्र वीर सिंह. इन में से दो पंकज और आकाश को सिरसा गोल चक्कर से गिरफ्तार किया गया है जबकि बाकि को आम्रपाली खानपुर के पास से चोरी के माल के साथ गिरफ्तार किया गया है. सभी गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग थाना क्षेत्रों में कई मामला दर्ज है. ये सभी पेशेवर अपराधी हैं.
हथियार के साथ चौरी के सामन भी मिले
इनके पास से चोरी के जनरेटर की 06 डिस्प्ले, 03 जनरेटर की पीसीसी, जनरेटर के 02 पावर कौम स्टार्टर, 01 टूल बाक्स, 01 बैट्री चार्जर सभी के कीमत लगभग 18 लाख रूपये हैं. वहीं इनके पास से हथियार भी बरामद किए गए हैं. .315 बोर के 03 अवैध तमंचे, 03 कारतूस, 04 अवैध चाकू, चोरी की 01 मोटर साईकिल भी इनके पास से बरामद किए गए हैं.