Noida: नोएडा में रहने वाले लोगों को अब दिल्ली जाना और आसान होगा। नोएडा मेट्रो रेल कारपोरेशन ने एक्वा लाइन मेट्रो की विस्तार परियोजना की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार ली है। एक्वा लाइन का विस्तार बॉटेनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे के साथ-साथ सेक्टर-142 तक किया जाएगा। इसके साथ ही बॉटेनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन एक्वा लाइन के साथ ही ब्लू लाइन को मजेंटा लाइन का इंटरचेंज बनाया जाएगा।
11.56 किलोमीटर लंबा होगा ट्रैक
डीपीआर के मुताबिक 11.56 किलोमीटर लंबे ट्रैक पर 8 मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे। सभी मेट्रो स्टेशन एलिवेटेड होंगे। बॉटेनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन एक्वा लाइन के साथ ही ब्लू लाइन को मजेंटा लाइन का इंटरचेंज बनेगा। वहीं, आठ स्टेशन के बाद एक्वा लाइन मेट्रो के वर्तमान ट्रैक पर सेक्टर-142 के पास जुड़ेगा। परियोजना की लागत 2254 करोड़ 35 लाख रुपये है।
नोएडा और ग्रेटर नोएडा की बेहतर होगी कनेक्टविटी
एनएमआरसी प्रबंधक निदेशक डॉ. लोकेश एम ने बताया कि एक्वा लाइन के विस्तार से न नोएडा और ग्रेटर नोएडा बेहतर तरीके से आपस में जुड़ेंगे। इसके साथ ही दोनों शहरों और दिल्ली व हरियाणा के बीच भी आवागमन और बेहतर होगा।
ये होंगे स्टेशन
बॉटेनिकल गार्डन, सेक्टर-44, नोएडा कार्यालय, सेक्टर-97, सेक्टर-105, सेक्टर-108, सेक्टर-93, पंचशील बालक इंटर कालेज, अंतिम स्टेशन – सेक्टर-142 होगा। हालांकि यहां पहले से एक्वा लाइन का संचालन किया जा रहा है।