Noida: नोएडा में पांच साल की बच्ची के साथ रेप की कोशिश का एक मामला सामने आया है. परिजनों ने रेप के आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया है.
दरअसल, बच्ची अपने घर के बाहर खेल रही थी. इस दौरान बगल में रहने वाले एक व्यक्ति चॉकलेट देकर उसे अपने साथ ले गया. अपने साथ ले जाकर उसके साथ गलत काम करने की कोशिश की, जिसके बाद बच्ची ने शोर मचाना शुरू कर दिया. शोर सुनकर आस-पास के लोग वहां पहुंच गए और आरोपी को पकड़ लिया और उसकी पिटाई शुरू कर दी. कुछ ही देर में बच्ची के परिजन भी आ गए.
मामले की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को पकड़ लिया. वहीं पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है.