Noida: बिग बॉस ओटीटी के विजेता और यूट्यूबर एल्विश यादव की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं। नोएडा पुलिस ने एल्विश यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। आरोप है कि एल्विश गैर कानूनी तरीके से रेव पार्टी आयोजित कर रहे थे। एक एनजीओ ने स्टिंग ऑपरेशन कर नोएडा पुलिस में शिकायत दी थी। जिसके आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की है।
सेक्टर-49 में पुलिस ने की छापेमारी
एनजीओ की शिकायत पर पुलिस ने सेक्टर 49 में छापा मारकर 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को मौके से 9 कोबरा और सांप का जहर भी मिला है। पुलिस ने गिरफ्तार लोगों से पूछताछ की तो एल्विश यादव का भी नाम सामने आया है। पुलिस के जांच में पता चला है कि रेव पार्टी में विदेशी लड़कियां भी बुलाई जाती थीं। पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि वे एल्विश की पार्टी में सांपों की सप्लाई करते थे। उन्होंने बताया कि पार्टी में एल्विश यादव लोगों को सांपों की बाइट उपलब्ध करवाता था।
मेनका गांधी की संस्था ने दर्ज कराई एफआईआर
सांसद मेनका गांधी की संस्था पीपल फॉर एनिमल के वेलफेयर ऑफिसर गौरव गुप्ता ने दर्ज कराई है. गौरव गुप्ता नोएडा ने बताया कि यूट्यूबर एल्विश यादव नोएडा-एनसीआर के फार्म हाउसों में कुछ लोगों के साथ मिलकर स्नेक वेनम व जिंदा सांपों के साथ वीडियो शूट कराते हैं. इसके साथ ही गैर कानूनी रूप से रेव पार्टियों को आयोजित करते थे।