Noida: गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट पर चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई हैं। यहां सेकेंड फेज में 26 अप्रैल को होने वाले चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों के उम्मीदवार नामांकन दाखिल कर रहे हैं। अभी तक बसपा उम्मीदवार राजेंद्र सोलंकी सहित 46 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है। जबकि नामांकन प्रक्रिया 4 अप्रैल तक चलेगी। बसपा उम्मीदवार ने नामांकन के दौरान अपनी संपत्ति का ब्यौरा चुनाव आयोग को दिया है। उन्होंने जो हलफनामा दाखिला किया है, उसमें अपनी कुल संपत्ति संपत्ति 8 करोड़ 90 लाख 55 हजार रुपये दर्शाई है। साथ ही उनके ऊपर कोई मुकदमा दर्ज नहीं है।
सरकार से मिलती है हर महीने 33 हजार रुपये पेंशन
नामांकन के दौरान दाखिल हलफनामे के अनुसार, राजेंद्र सोलंकी की उम्र करीब 68 वर्ष हैं और वह मूलरूप से सिविल लाइन थाना कोतवाली बुलंदशहर के रहने वाले हैं। एमए पास राजेंद्र सोलंकी पूर्व में विधायक रह चुके हैं। जिसके एवज में उनको 33 हजार रुपये प्रति माह पेंशन मिलती हैं। इसके अलावा एक लाख रुपये प्रति माह किराया भी आता है। राजेंद्र सोलंकी के पास केवल एक कार और करीब 10 लाख रुपये के हैं। जो कि 2023 में खरीदी थी। राजेंद्र सोलंकी के पास कैश 5 लाख हैं। जबकि बुलंदशहर एसबीआई में 4 लाख और नई दिल्ली एसबीआई के खाते में 15 लाख रुपये जमा हैं। जबकि पत्नी के खाते में 50 हजार रुपये हैं। इसके अलावा 1.75 एकड़ जमीन जिसकी कीमत 44 लाख 55 हजार है, वहीं 4450 वर्ग फीट का सैदुल्ला जैव गांव दिल्ली में घर है, जिसकी कीमत 5 करोड़ है।
पत्नी के पास है 3 करोड़ का घर
वहीं, पत्नी के नाम पर डिफेंस कॉलोनी दिल्ली में 1780 वर्गफीट में बना मकान है, जिसकी कीमत 3 करोड़ रुपये है। बता दें कि राजेंद्र सोलंकी का सामने समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार डॉक्टर महेंद्र नागर और भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार डॉ.महेश शर्मा से होगा।