Noida: बिजली बकायेदारों के खिलाफ बिजली विभाग का अभियान जारी है. मुख्य अभियंता हरीश बंसल के नेतृत्व में यह अभियान चलाया जा रहा है. 3 बकायेदारों के कनेक्शन काटे गए. इनके पास बिजली विभग के एक करोड़ 33 लाख रुपए बाकी था.
वन टाइम सेटलमेंट (OTS) का लाभ उठाने के लिए स्कीम चलाई जा रही है. बिजली विभाग बिजली का बकाया नहीं देने वाले हजारों लोगों के कनेक्शन काट चुका है. बिजली विभाग को 347 करोड़ का बकाया वसूलना है.
ओटीएस के तहत ब्याज में छूट
मुख्य अभियंता हरीश बंसल ने कहा कि विभाग की ओर से 45 दिनों के लिए अभियान चलाया जा रहा है. तीन फेज में यह अभियान चल रहा है. पहला फेज 15 दिसंबर से 31 दिसंबर, दूसरा फेज 1 जनवरी से 15 जनवरी और तीसरा फेज 16 जनवरी से 31 जनवरी तक चलेगा. पहले फेज में अधिक ब्याज में छूट मिलेगी, दूसरे फेज में उससे कम और तीसरे फेज में सबसे कम. उन्होंने कहा कि इस अभियान को सफलता मिल रही है.