Noida: एनटीपीसी दादरी के सीएसआर विभाग की ओर से इलाके के 16 गांव के लोगों के बीच कंबल बांटे गए. इस कार्यक्रम में एनटीपीसी के बड़े-बड़े अधिकारियों के साथ-साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे. कार्यक्रम के दौरान एक हजार लोगों को कंबल दिए गए.
मंगलवार को एनटीपीसी दादरी के समीपवर्ती 16 गांवों के 1000 जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया गया. कार्यक्रम में मुख्य महाप्रबंधक (दादरी) केसी मुरलीधरन, महाप्रबंधक (परिचालन एवं अनुरक्षण) गुरु प्रसाद सिंह, महाप्रबंधक (परिचालन) अजयेंदु दास, महाप्रबंधक (अनुरक्षण एवं ईंधन प्रबंधन) एनएन सिन्हा, महाप्रबंधक (वित्त-ट्रेजरी) एन श्रीनिवास, उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन) श्वेता सहित विभागाध्यक्षों, वरिष्ठ अधिकारियों और जागृति समाज के कई सदस्यों ने गांव के लोगों के बीच कंबल का वितरण किया.
कार्यक्रम में ग्राम प्रधानों सहित सम्मानित ग्रामवासी भी उपस्थित थे. उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन) ऋतेश भारद्वाज, कार्यपालक (सीएसआर) निधि मेहरा, सब ऑफिसर (सीएसआर) गीता शर्मा की उपस्थिति में कार्यक्रम को सम्पन्न कराया गया.