NOIDA NEWS: पारस टियरा हाउसिंग सोसायटी में एक बुजुर्ग महिला की लिफ्ट में फंसने से मौत हो गई। बताया जा रहा है करीब 50 मिनट तक लिफ्ट में फंसी महिला की घबराहट से जान गई। बताया जा रहा है जब काफी देर तक महिला वापस नहीं आई, तो उसके बेटे और बहु तलाशते हुए लिफ्ट के पास पहुंचे, वहां पता चला कि लिफ्ट खराब है। आशंका होने पर मेंटिनेंस को इसके बारे में सूचित किया गया। अब सवाल ये उठता है कि काफी देर तक लिफ्ट खराब रहीं, इसके बारे में मेंटिनेंस विभाग को पता तक नहीं चला। मतलब मेंटिनेंस विभाग की तरफ से लापरवाही बरती गई।
noida के पारस टिएरा हाउसिंह सोसायटी में लिफ्ट में फंसने से बुजुर्ग महिला की मौत @noidapolice https://t.co/O5r6Sy1LFo pic.twitter.com/bJ6204PiQJ
— Now Noida (@NowNoida) August 4, 2023
सोसायटी के लोगों ने किया हंगामा
इस हादसे की सूचना के बाद नाराज सोसायटी के लोगों ने जमकर हंगामा किया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को काफी देर तक समझाने का प्रयास किया। लेकिन महिला की मौत से नाराज लोग नहीं माने। जिसके बाद पुलिस को लाठी चार्ज भी करनी पड़ गई।
कैसे हुआ हादसा?
जानकारी के मुताबिक सेक्टर-142 स्थित पारस टियरा हाउसिंग सोसायटी के टॉवर नंबर 24 में 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला अपने बेटे और बहु के साथ रहती है। बताया जा रहा है बुजुर्ग महिला को किसी काम से बाहर जाना था। लेकिन अचानक लिफ्ट खराब हो गई और मशीन 20 मंजिलें पर आकर अटक गई। इस दौरान काफी देर तक लिफ्ट खराब रही लेकिन मेंटिनेंस विभाग को इसकी भनक तक नहीं लगी।