Noida: नोएडा के एक मॉल के बाहर नए साल में जमकर मारपीट हुई. दो पक्षों के बीच हुई मारपीट के पीछे युवती के साथ हुई बदसलूकी कारण बताया जा रहा है. मामला इतना बढ़ गया कि एक पक्ष के लोगों ने युवक को गोद में उठाकर वहां से हटाया.
गार्डन गैलेरिया मॉल में एक बार के बाहर एक युवती के साथ बदसलूकी की कथित घटना घटी. जिसके बाद दो पक्षों के लोग आपस में भिड़ गए और नौबत मारपीट तक पहुंच गई. इससे जुड़ा वीडियो वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर लोगों ने इस वीडियो को पुलिस के साथ टैग किया है. वहीं वीडियो को कई लोग शेयर कर रहे हैं, जिससे वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
वहीं, पुलिस अधिकारियों को टैग कर सोशल मीडिया हैंडलर्स ने कार्रवाई की मांग की है. सेक्टर 39 के थाना प्रभारी ने कहा कि मामले को लेकर अभी तक किसी ने शिकायत नहीं दी है. शिकायत मिलने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.