Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के एक दुकान में अचानक भीषण आग लग गई. आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया. मौके पर दमकल कर्मियों की टीम पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश में लग गई. आग लगने के कारणों का पता अभी नहीं चला है.
दरअसल, ग्रेटर नोएडा वेस्ट के बिसरख थाना क्षेत्र के शाहबेरी गांव में बुधवार दोपहर को एक फर्नीचर दुकान में भीषण आग लग गई. जैसे ही आग लगी दुकान के आस-पास अफरातफरी मच गई. आस-पास के दुकानों को खाली करा दिया गया. वहीं दमकल विभाग को इसकी सूचना दी गई. मौके पर दमकल विभाग की तीन गाड़ी और टीम पहुंची.
काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. लेकिन इस बीच दुकान में रखे लाखों के सामान जलकर राख हो गए. पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है. आग कैसे लगी इस यह अभी नहीं पता चल पाया है. जांच के बाद ही आग लगने का कारण सामने आएगा.