एक बार फिर से योगी सरकार का अफसरों पर ‘हंटर’ चला है, काम में लापरवाही बरतने वाले नोएडा ऑथोरिटी के 7 अफसरों पर गाज गिरी है जिसने तीनों प्राधिकरण में हड़कम्प मचा कर रख दिया है, यहां तक कि इस कार्रवाई ने लखनऊ तक बैठे अफसरों में भी खलबली मचा कर रख दी है, ऐसा नहीं कि ये पहली बार है इससे पहले भी इस तरह की कई बड़ी कार्रवाई योगी सरकार की ओर से देखने को मिली है.
नोएडा ऑथोरिटी के 7 अफसर हुए सस्पेंड
जारी प्रेस रिलीज के मुताबिक योगी सरकार के औद्योगिक मंत्री नंद गोपाल नंदी ने नोएडा प्राधिकरण में तैनात 7 अफसरों को सस्पेंड किया है.हालांकि इसके पीछे की वजह भी सामने आई है दरअसल अधिकारियों पर आरोप है कि उन्होंने शासन द्वारा जारी तबादले के आदेश का पालन नहीं किया और अपने पदों पर बने रहे. जिसके बाद अब एक्शन लिया गया है.
इन अधिकारियों का लिस्ट में नाम
आपको बता दें लिस्ट में सुशील भाटी, जो नरदेव सहायक विधि पद पर थे उन्हें सस्पेंड किया गया है इसके साथ ही मैनेजर सुमित ग्रोवर और एच यु फरूख जो नियोजन विभाग में तैनात थे उन पर कार्रवाई हुई है. जबकि SM सिविल आर के शर्मा और स्टाफ़ अफ़सर वीजेंद्र पाल को भी सस्पेंड किया गया है.इन नामों के अलावा प्रमोद कुमार लेखकार का भी नाम शामिल है जिन पर सरकार की ओर से बड़ी कार्रवाई की गई है. खबरों की माने तो नोएडा प्राधिकरण में लगातार ट्रांसफ़र और सस्पेंशन से 60% अफ़सर और कर्मचारी अब कम हो चुके है. इतना ही नहीं पुरानी जांचों और ट्रांसफ़र के बाद में दूसरी जगह पदभार ग्रहण ना करने को लेकर मंत्री नन्द गोपाल मंडी ने ये कार्रवाई की है. जिसने लखनऊ तक खलबली मचा दी है.