Noida: वाणिज्य कर विभाग की एडिशनल कमिश्नर चांदनी सिंह उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल के प्रदेश कार्यालय पहुंची. व्यापार मंडल के सदस्यों ने उनका स्वागत व सम्मान किया गया. चांदनी सिंह ने कहा कि हम हमेशा व्यापारियों के साथ हैं. जब तक व्यापार और उद्योग नहीं बढ़ेंगे तब तक हमारा प्रदेश विकास नहीं कर पाएगा.
उन्होंने कहा कि किसी भी व्यापारी को अधिकारियों से डरने की ज़रूरत नहीं है उन्हें कोई भी समस्या हो तो तुरंत GST कार्यालय में पहुंचकर अपनी समस्या के बारे में हमें बताएं. हम इसका तुरंत समाधान करवाएंगे.
उन्होंने कहा कि गौतमबुद्ध नगर में किसी भी व्यापारी का शोषण नहीं होने दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि सरकार ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वो तालमेल के साथ कार्य करें और कम से कम डॉक्यूमेंट्स से अधिक से अधिक रजिस्ट्रेशन करवाने की कार्रवाई को अंजाम दें.
उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष विकास जैन ने बताया कि सेक्टर 115 में नव निर्मित व्यापार मंडल के कार्यालय में आज चांदनी सिंह का आना व्यापारियों के लिए नई किरन जैसा है. क्योंकि ज्यादातर अधिकारी ऑफ़िस में बैठकर काम करते हैं और वहीं से अपने सब कार्यों का निष्पादन करते हैं लेकिन चांदनी सिंह एक ऐसी सीनियर अधिकारी हैं जो धरातल पर जाकर कार्य करना चाहती है और सरकार द्वारा दिए गए कार्य को एक नई ऊंचाई तक पहुंचाना चाहती हैं.
व्यापार मंडल द्वारा अनेक परेशानियों से एडिशनल कमिश्नर चांदनी सिंह को अवगत करवाया गया. व्यापार मंडल के चेयरमैन नवनीत गुप्ता द्वारा बताया गया कि क्लेरिकल मिस्टेक पर जो गाड़ियां पकड़ी जाती है उनको वहीं छोटा जुर्माना लगाकर छोड़ा जाए. जिस पर GST कमिश्नर ने कहा कि हमने सभी अधिकारियों को साफ़ साफ़ कहा है कि किसी को भी परेशान न किया जाए वो छोटी गलतियों को एक उचित जुर्माना लगाकर वहीं गाड़ी छोड़ दी जाए.
उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल के सभी प्रभारी आज इस मीटिंग में सम्मिलित हुए. मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष विकास जैन, प्रदेश चेयरमैन नवनीत गुप्ता, प्रदेश उपाध्यक्ष निखिल अग्रवाल, प्रदेश महामंत्री सचिन गोयल, प्रदेश सचिव शिवा चौहान, उद्योग प्रकोष्ठ अध्यक्ष शक्ति सिंह, महिला उपाध्यक्ष श्रेया शर्मा सोविंद्र सिंह व अन्य कार्यकर्ता सम्मिलित हुए.