Noida: नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक ने अधिकारियों के साथ बैठक के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में मुख्य कार्यपालक ने नौएडा के सौन्दर्यकरणी को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए। 11⁄2 नोएडा में स्थित विभिन्न गोलचक्करों एवं तिकोनो पर माउण्डस बनाकर गाय, शेर, चिड़िया आदि के स्कल्पचर स्थापित करने के निर्देश दिए।
इसके अलावा मुख्य कार्यपालक ने 21⁄2 नोएडा में जहां आगन्तुकों का आवागमन अधिक रहता है, वहां पर विभिन्न प्रकार के फूलों के पौधों का रोपण करते हुये फ्लोरल क्लॉक बनाने और 31⁄2 के विभिन्न पार्कों नये फुटपाथ बनाने और ग्रास पेवर/ग्रेनाइट की टाइल्स लगाने के निर्देश दिए।
इन जगहों पर सुंदरीकरण के निर्देश दिए
41⁄2 नोएडा के क्षेत्रांगत 19 संख्यक अण्डरपासों पर किये गये पेन्टिंग मे सुधारने एवं नवनिर्मित अण्डरपास पर उच्च गुणवत्ता के साथ सुन्दर और अच्छी डिजाइन में पेंटिंग कराया जाए.
51⁄2 नोएडा क्षेत्र मे 82 संख्यक जक्शनों का सर्वे कराकर मुख्य-मुख्य जंक्शनों का उच्च गुणवत्ता के साथ सौन्दर्यकरण के निर्देश दिए।
61⁄2 विभिन्न महत्वपूर्ण स्थलों पर ग्रेनाइट निर्मित स्टोन लेम्प, परगोला, स्तम्भ, तोप आदि लगायी जाये।
71⁄2 नोएडा के बड़े वेदवन पार्क, मेद्यदुतम पार्क, बायोडायवर्सिटी पार्क आदि मे टावर क्लॉक बनाये जाने के लिए निर्देशित किया
गया। 81⁄2 सेक्टर-18 मे एक मार्ग चिन्हित कर हैंगिंग अम्ब्रेला को विकसित कराया जाये और फुटपाथ एवं वाल पर रंगीन टाईल्स/ग्रेनाइट लगाए जाय।