Noida: गौतमबुद्ध नगर से तीसरी बार भाजपा प्रत्याशी डॉ. महेश शर्मा के समर्थन में गृहमंत्री अमित शाह शनिवार को नोएडा में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचेगे। गृहमंत्री अमित शाह की शनिवार को सेक्टर-33ए में शिवालिक पार्क नोएडा हाट के पास चुनावी जनसभा को संबोधित कर भाजपा उम्मीदवार को जिताने की अपील करेंगे। वहीं, शुक्रवार मुरादाबाद में गृहंत्री ने जनसभा को संबोधित किया।
नोएडा भाजपा कार्यालय में बैठक कर बनाई रणनीति
गृहमंत्री के नोएडा दौरे को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस प्रशासन भी तैयारियों में जुट गया है। वहीं, सांसद महेश शर्मा भी सभा में बड़ी संख्या में लोगों को आने की अपील कर रहे हैं। जनसभा की तैयारी को लेकर बृहस्पतिवार को तिलपता स्थित जिला कार्यालय में भाजपा लोकसभा चुनाव संचालन समिति की बैठक हुई और रणनीति तैयार बनाई गई।
पश्चिम वालों की है बड़ी जिम्मेदारी
मुरादाबाद में जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि मुरादाबाद के लोग 5 साल बहुत परेशान रहे हैं। पंडाल में भीड़ देखकर कहता हूं कि मुरादाबाद के प्रत्याशी की जीत पक्की है. इस बार मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनना है। इस बार ना तो 73 ना 65 इस, बार यूपी में पूरी 80 की 80 सीट भाजपा जीत रही है। पश्चिमी यूपी में पहले चरण का चुनाव है, जो पश्चिम वाले करेंगे. वही पूरा देश करेगा, इसलिए इस बार कमल का बटन दबाना है।
प्रधानमंत्री ने पूरे किए सारे वादे
अमित शाह ने कहा कि मोदी देश की अर्थव्यवस्था को 11 नम्बर से 5 नम्बर पर ले आये। तीसरी बार बना दो तीसरे नम्बर की अर्थव्यवस्था बन जायेगा। दो बार प्रधानमंत्री बनाया मोदी ने सारे वादे पूरे किए। जबकि राहुल बाबा बार बार पूछते थे, राम मंदिर कब बनाओगे। देखो राम मंदिर भी बन गया और भगवान राम की प्राणप्रतिष्ठा भी हो गयी। सपा, बसपा और कांग्रेस मजाक बनाते थे। यह राम मंदिर प्राणप्रतिष्ठा में नहीं गए, क्योंकि इनको अपने वोट बैंक की चिंता थी।