Noida: नए साल के जश्न में नोएडा के लोग 14 करोड़ के शराब पीए गए. आबकारी विभाग के मुताबिक 31 दिसंबर को लगभग 14 करोड़ के शराब की बिक्री हुई है.
शराब के शौकीनों ने नोएडा में सभी रिकॉर्ड तोड़ डाले. नए साल के जश्न में 14 करोड़ से अधिक के शराब डकार गए. जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार के मुताबिक पिछले साल की तुलना में इस बार शराब की बिक्री अधिक हुई है. 31 दिसंबर के दिन 14 करोड़ रुपए की शराब की बिक्री हुई है. विभाग की ओर से रात 11 बजे तक दुकान खोले रखने का फैसला किया गया था.
सैकड़ों लोगों ने नए साल के जश्न में शराब पार्टी के लिए आबकारी विभाग से लाइसेंस ले रखी थी. विभाग को उम्मीद है कि 31 दिसंबर और एक जनवरी के दिन को मिलाकर 50 करोड़ से अधिक की शराब बिकेगी. अभी तो 31 दिसंबर के ही आंकड़े आए हैं, अभी 1 जनवरी के आंकड़े आने बाकी है.
बता दें कि पिछले साल नए साल के जश्न में 31 दिसंबर को 11.46 करोड़ के शराब की बिक्री नोएडा में हुई थी, वहीं 1 जनवरी को 3.36 करोड़ के शराब की बिक्री हुई थी. पिछले साल नए साल पर कुल 14.82 करोड़ के शराब नोएडा के डकार गए थे.