Noida: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रहा है। इसी कड़ी में गौतमबुद्ध नगर की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देशानुसार सामान्य लोकसभा निर्वाचन 2024 और आगामी त्यौहारों को निष्पक्ष और सकुशल सम्पन्न कराने के लिए अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था के नेतृत्व में सभी जोन के डीसीपी, एडीसीपी और एसीपी द्वारा समस्त पुलिस बल, पैरामिलट्री, पीएसी, बम स्क्वायड, डॉग स्कवायॅड टीम और एलआईयू टीम के साथ अपने-अपने क्षेत्रों में पैदल मार्च किया.
इस दौरान भीड़ और यातायात प्रबंधन और अन्य सुरक्षा मानकों को सुनिश्चित भी कराया गया। इसी के चलते बुधवार को नोएडा के एडीसीपी मनीष कुमार मिश्र और एसीपी प्रथम ने पुलिस टीम के साथ थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के अंतर्गत पैदल मार्च किया गया. जहां सम्बन्धित क्षेत्र में पड़ने वाले हिस्ट्रीशीटर और असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखते हुए उन्हें कठोर चेतावनी दी गयी है.
इस संबंध में एडीसीपी मनीष कुमार मिश्र ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 को सकुशल संपन्न कराना है. इसके लिए लगातार तैयारियां की जा रही है। साथ ही क्षेत्रों में घूम-घूमकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है। साथ ही चेतावनी दी गई कि अगर कोई भी दंग करने की कोशिश करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।