Noida: डिजिटल अरेस्ट, साइबर फ्रॉड, फर्जी वारंट लेकर जबरन सोसाइटी में घुसने वालों के खिलाफ नोएडा फेडरेशन ऑफ अपार्टमेंट ऑनर एसोसिएशन ने अभियान शुरू किया है. इसे लेकर NOFAA ने एक एडवाइजरी जारी किया है.
नोएडा सेक्टर 50 में नोफा के एडवाइजरी को सोसाइटी में चिपकाया जा रहा है. शहर के 100 हाई राजइ सोसाइटी में यह सर्कुलर जारी किया गया है. जिसके तहत लगातार बढ़ रही घटना को लेकर सोसाइटी में नोटिस चिपकाया जा रहा है.
NOFFA के अधिकारी ने कहा कि बढ़ रही घटनाओं को लेकर सर्कुलर जारी किया गया है. फर्जी वारंट लेकर सोसाइटियों में साइबर अपराधी घुसने की कोशिश कर रहे हैं. कुछ मामलों में साइबर अपराधी फर्जी वारंट दिखाकर लोगों को धमका भी रहे हैं. नोएडा में दस सालों में साइबर अपराध के मामलों में काफी बढ़ोतरी हुई है. उन्होंने कहा कि नोफा के प्रतिनिधियों ने पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखा है. जिसमें सोसाइटी के लिए एसओपी जारी करने का आग्रह किया गया है.