Noida: नोएडा पुलिस ने भोले-भाले लोगों से 100 प्रतिशत स्कॉलरशिप दिलाकर कॉलेज में एडमिशन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है। जो अलग-अलग कॉलेज में दाखिला कराने के नाम पर लोगों से लाखों की ठगी करते थे। किस तरह का कॉलेज है या किस कोर्स में दाखिला लेना है, इस हिसाब से ये गैंग लोगों से पैसे की ठगी करता था।
कॉलेज एडमिशन के नाम पर ठगी करने वाला गैंग गिरफ्तार
डीसीपी नोएडा रामबदन सिंह ने बताया कि नोएडा एक्सप्रेस-वे थाना पुलिस ने कॉलेज में दाखिला कराने के नाम पर ठगी करने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने बताया कि ये गैंग लोगों को एडमिशन के साथ ही 100 प्रतिशत छात्रवृत्ति का भी प्रलोभन देते थे। जिसके बाद लोग इनके झांस में आकर अपनी मेहनत की कमाई इनकों दे देते थे। अब पुलिस ने इस गैंग का पर्दाफाश कर दिया है।
ठगी का सामान हुआ बरामद
ये गैंग आईटी कॉलेज और इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन दिलाने के नाम पर ठगी करता था। पुलिस ने गिरोह के दो लोगों के गिरफ्तार किया है। जिनकी पहचान रिजवान और चिरंजीव नाम से हुई है। पुलिस को शातिरों के पास से 5 लैपटॉप, 14 मोबाइल फोन और 32 सिम कार्ड बरामद हुए हैं। पुलिस पकड़े गए लोगों से और पूछताछ करके इनके साथी और डाटा प्राप्त करने के सोर्स के बारे में जानकारी हासिल करेगी।
चेन्नई और जयपुर में कर हैं ठगी
पुलिस ने शुरुआती पूछताछ के बाद बताया है कि ये शातिर पहले भी देश के दूसरे राज्यों में ठगी को अंजाम दे चुके हैं। जिसमें इन्होंने चेन्नई और जयपुर में भी एडमिशन के नाम पर लाखों की ठगी की है। ये लोग कॉलेजों में सीट होल्ड करने के नाम पर 10 हजार रुपए पहले लेते थे। फिर धीरे-धीरे ठग लाखों रुपए स्कॉलरशिप दिलाने का लालच देकर भी लेते थे।
18 से 20 लाख की कर चुके ठगी
पुलिस ने बताया है कि अंदाजे के मुताबिक, ये लोग 18 से 20 लाख की ठगी कर चुके हैं। इनके खाते में करीब एक लाख रुपए हैं, जोकि सीज किया गया है। ये लोग नोएडा में काउंसलिंग सेंटर खोलकर भोले भाले छात्रों को ठगी शिकार बना रहे थे। अब तक सैकड़ो छात्रों से ठगी कर चुके है। इस गैंग को छात्रों का डाटा कहां से मिलता था, ये अभी पता नहीं चला है, लेकिन पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पूरी जांच कर रही है।