Noida: 23 दिसंबर को नोएडा के सेक्टर 30 में हुई लूट की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से लूट के एक लाख 45 हजार रुपए भी बरामद किए गए हैं.
30 दिसंबर को पुलिस ने सेक्टर 30 में हुई लूट की घटना में शामिल 5 अपराधियों समेत कुल 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तबरेज, दानिश, शबनम, सना, हीना उर्फ हुस्नारा, सहरीन उर्फ किन्जा, रविना पत्नी सद्दाम को सेक्टर 20 थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया. इनकी निशानदेही पर कुल 1,45,000 रुपए की बरामदगी की गयी है. पुलिस ने कहा कि घटना में लूटे गये शत प्रतिशत कुल 03 लाख 50 हजार रुपये की बरामदगी की जा चुकी है.
पुलिस ने बताया कि तबरेज के पास से 22,500 रुपये, दानिश के पास से 32 हजार रुपये, सहरीन उर्फ किन्चा के पास से 16 हजार रुपये, सना के पास से 15 हजार रुपये, हीना के पास से 11,500 रुपये, शबनम पत्नी के पास से 26 हजार रुपये और रवीना के पास से 22 हजार रुपये बरामद किए हैं. इसके साथ ही कई बैंकों के कार्ड और आधार कार्ड भी बरामद किए गये हैं. पूछताछ के दौरान बताया गया कि यह रुपये अनस व एजाज ने हमे खर्च करने के लिये दिये थे और बताया था कि यह हम सेक्टर-30 से लूट करके लाये थे. इस बात की हमको जानकारी थी. गिरफ्तार सभी सदस्य एक ही परिवार के सदस्य हैं.