Noida: नोएडा और ग्रेटर नोएडा से किसान दिल्ली के लिए रवाना किसानों को रोकने के लिए चिल्ला बॉर्डर पर भारी पुलिस बल तैनात है। किसान दिल्ली स्थित रामलीला ग्राउंड में महापंचायत में शामिल होने के लिए निकले हैं। भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष पवन खटाना ने पुलिस पर रोकने का आरोप लगाया है।
नोएडा पुलिस अलर्ट
दरअसल, सयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर रामलीला ग्राउंड दिल्ली में किसानों की महापंचायत का आयोजन किया गया है। जिसमें नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बड़ी संख्या में किसान ट्रैक्टर-ट्रॉली से शामिल होने के लिए रवाना हुए हैं। किसानों के दिल्ली जाने के आव्हान को लेकर नोएडा पुलिस अलर्ट है।
बॉर्डर पर नोएडा पुलिस के जवान तैनात
नोएडा पुलिस सभी दिल्ली से लगने वाले बॉर्डर पर नजर रख रही है और वाहनों की चेकिंग भी कर रही है। चिल्ला बॉर्डर पर भारी पुलिस बल तैनात है। एडिशनल डीसीपी नोएडा मनीष कुमार मिश्र खुद स्थिति का जायजा ले रहे हैं। पुलिस ने चिल्ला बॉर्डर और कालन्दी कुंज व डीएनडी बॉर्डर पर बेरिकेडिंग लगाई है। सभी बॉर्डर पर नोएडा पुलिस के जवान तैनात हैं। बता दें कि किसान रामलीला ग्राउंड में एमएसपी और स्वामी नाथन रिपोर्ट की मांग को लेकर महापंचायत करेंगे, जिसमेंबड़े किसान नेता रहेंगे मौजूद।