Noida: नए साल के जश्न में नोएडा के लोग करीब 14 करोड़ की शराब गटक गए. 31 दिसंबर को 1.17 लाख लीटर अंग्रेजी शराब, 1.40 लाख लीटर देसी शराब, 82 हजार लीटर बीयर की बिक्री हुई, जिसकी कीमत लगभग 14 करोड़ रुपये हैं. अस्थाई लाइसेंस से भी आबकारी विभाग को 13 लाख रुपए की आमदनी हुई.
शराब के शौकीनों ने नोएडा में पिछले सभी रिकॉर्ड को तोड़ दिया. जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार ने बताया कि 31 दिसंबर की रात करीब 14 करोड़ रुपए की मदिरा की बिक्री हुई. वहीं उन्होंने यह भी कहा कि एक दिन के लिए जारी अस्थाई लाइसेंस से भी 13 लाख की आमदनी हुई.
बता दें कि पिछले साल नए साल के जश्न में 31 दिसंबर को 11.46 करोड़ के शराब की बिक्री नोएडा में हुई थी, वहीं 1 जनवरी को 3.36 करोड़ के शराब की बिक्री हुई थी. पिछले साल नए साल पर कुल 14.82 करोड़ के शराब नोएडा के डकार गए थे.