नोएडा सेक्टर-113 थाना पुलिस ने मैरिज होम से सोने-चांदी के आभूषण और कैश चोरी करने वाले चोर को गिरफ्तार कर लिया है। चोर मेहमान बनकर मैरिज होम आया था और गहने लेकर गायब हो गया था। पुलिस ने चोरी के आभूषणों समेत एक लाख कैश भी बरामद किया हैं।
गोपनीय सूचना के आधार पर पकड़ा गया चोर
शुक्रवार को नोएडा सेक्टर-113 पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुये मैरिज होम से आभूषण चोरी करने वाले चोर को गिरफ्तार कर लिया है। जिसकी पहचान नितेश सिसौदिया पुत्र उमेश सिसौदिया के तौर पर हुई है। इसे नोएडा सेक्टर 73 मुखिया मार्केट से गिरफ्तार किया गया है।
मेहमान बन की थी चोरी
नोएडा सेक्टर 113 पुलिस ने गोपनीय सूचना के आधार पर चोर को गिरफ्तार किया था। पकड़े गए अभियुक्त ने बताया कि बीती 12 जुलाई को थाना सेक्टर 113 क्षेत्र के मैरिज होम सेक्टर-74 में चोरी करने के उद्देश्य से वो मेहमान बनकर गया था। वहां जाकर अभियुक्त ने काफी समय तक मैरिज होम का जायजा लिया। इस बात पर गौर किया कि शादी का कीमती सामान जैसे कि गहने, नकदी कहां रखा गया है। जिसके बाद वो मौका पाकर गहने और नकदी लेकर फरार हो गया।
जमानत पर गहनों का बेचने की फिराक में था
हैरानी की बात ये है कि इसी तरह से अभियुक्त ने इकोटेक-3 थाना क्षेत्र में भी चोरी की थी। जिसपर अभियुक्त को बीते महीने 16 जुलाई को जेल भेजा गया था। लेकिन अभियुक्त जेल से जमानत पर आकर चोरी के आभूषणों को बेचने की फिराक में था।
लाख रुपए संग आभूषण बरामद
पुलिस ने गिरफ्तारी के साथ ही एक सोने का हार, एक जोड़ी सोने के कंगन, एक सोने का मांग टीका, एक सोने की नथ, एक जोडी कान के झुमके, दो जोडी चांदी की पायल और एक लाख रुपये नगद बरामद किए हैं।