Gautam Buddha Nagar: लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी-अपनी तैयारियों में जुटी हुई है। एक के बाद एक जनसभाओं का दौर भी जारी है। गौतमबुद्ध नगर की बात करें तो यहां दूसरे चरण में मतदान किया जाएगा। लेकिन इससे पहले ही अब यहां मतदाताओं की संख्या बढ़ गई है। जी हां पिछले कुछ दिनों में लोकसभा सीट पर 55,108 वोटरों की संख्या बढ़ी हैं। इसके बाद महिला और पुरुष मतदाताओं की संख्या में इजाफा दर्ज किया गया है। जबकि ट्रांसजेंडरों की संख्या कम हुई है। ऐसे में अब 26,75,148 लोग इस बार लोकसभा चुनाव में अपने मत का प्रयोग करेंगे।
मतदाताओं की संख्या में बढ़ोतरी
गौतमबुद्ध नगर के उप-जिला निर्वाचन अधिकारी अतुल कुमार के मुताबिक, लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अंतिम मतदाता की सूची जारी हो गई है। जोकि निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर भी फ्रिज हो गई है। ऐसे में अगर अब कोई भी व्यक्ति अपने वोटर आईडी कार्ड के लिए आवेदन करेगा तो उसका नाम मतदाता सूची में नहीं जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि अब मतदाताओं की संख्या में बदलाव ना हो। ऐसे में वोटर आईडी कार्ड के लिए आवेदन पर काम लोकसभा चुनाव के बाद ही शुरू किया जाएगा।
नोएडा में सबसे ज्यादा वोटर्स
जिला प्रशासन की ओर से जारी की गई लिस्ट के मुताबिक, गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट पर पुरुष वोटर 14,50,795 और 12,24,234 महिला वोटर हो गए हैं। जबकि 119 ट्रांसजेंडर वोटर है। पहले ट्रांसजेंडर की संख्या 141 थी। जिससे साफ पता चलता है कि इनकी संख्या में कमी आई है। पुरी लोकसभा सीट पर 26,75,148 मतदाताओं की संख्या हैं। यह सभी नोएडा विधानसभा, दादरी विधानसभा, जेवर विधानसभा, सिकंदराबाद विधानसभा और खुर्जा विधानसभा का डाटा है। वहीं,इन सभी में सबसे ज्यादा वोटरों की संख्या नोएडा में है। जहां 7,82,872 मतदाता हैं।