Noida: अगर आपके पास भी बिजली का बिल बकाया है तो विभाग से सेटलमेंट कर लें नहीं तो विभाग कनेक्शन काट सकता है. बिजली विभाग ने बिल के बकाए की वसूली के लिए अभियान चलाया है. विभाग की ओर से 45 दिनों के लिए ओटीएस अभियान चलाया जा रहा है. ओटीएस मतलब वन टाइम सेटलमेंट इस अभियान के तहत विभाग उपभोक्ताओं को ब्याज में छूट द रहा है. इस अभियान के तहत कई बकाएदारों के कनेक्शन भी काटे गए हैं.
काटे गए 12 हजार से अधिक कनेक्शन
यह अभियान मुख्य अभियंता हरीश बंसल के नेतृत्व में चलाया जा रहा है. नोएडा में विभाग का एक लाख 31 हजार उपभोक्ताओं पर 347 करोड़ रुपए बकाया है. 15 दिसंबर से शुरू हुए ओटीएस अभियान के तहत 9 हजार से ज्यादा बकाएदारों ने लगभग 18 करोड़ रुपए जमा किए हैं. जबकि विभाग की ओर से इस दौरान 12500 बकायेदारों के बिजली कनेक्शन काटे गए हैं.
ओटीएस के तहत ब्याज में छूट
मुख्य अभियंता हरीश बंसल ने कहा कि विभाग की ओर से 45 दिनों के लिए अभियान चलाया जा रहा है. तीन फेज में यह अभियान चल रहा है. पहला फेज 15 दिसंबर से 31 दिसंबर, दूसरा फेज 1 जनवरी से 15 जनवरी और तीसरा फेज 16 जनवरी से 31 जनवरी तक चलेगा. पहले फेज में अधिक ब्याज में छूट मिलेगी, दूसरे फेज में उससे कम और तीसरे फेज में सबसे कम. उन्होंने कहा कि इस अभियान को सफलता मिल रही है.