Noida: थाना सेक्टर 20 पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 2 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से कब्जे से एक मोटरसाइकिल और अवैध हथियार बरामद हुए हैं। पकड़े दोनों बदमाशों का लंबा आपराधिक इतिहास है।
पुलिस ने रोका शुरू की फायरिंग
पुलिस के मुताबिक, सोमवार को थाना सेक्टर-20 पुलिस द्वारा डीएलएफ मॉल के पास चेकिंग के दौरान बाइक सवार दो व्यक्तियों को रूकने का इशारा किया गया। लेकिन बाइक सवार रुकने के बजाय भागने का प्रयास किया। जिसपर पुलिस टीम द्वारा पीछा किया। इस पर बाइक सवारों ने सेक्टर-16ए फिल्मसिटी के पास पुलिस पर फायरिंग की। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की जिसमें दरियागंज निवासी रिंकु (38) के पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने तुरंत घायल अवस्था में रिंकू को दबोच लिया। जबकि रोहित उर्फ काले (34) को काम्बिंग के दौरान गिरफ्तार किया है।
बदमाशों के खिलाफ विभिन्न थानों में दर्ज हैं केस
बदमाशों के कब्जे से चोरी/लूट की घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल, 2 तमंचा, 1 खोखा व 2 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। घायल बदमाश को उपचार जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बतायाकि दोनों बदमाश शातिर किस्म के अपराधी हैं। जो आने-जाने वाले युवक व महिलाओं को घायल कर पर्स व मोबाइल लूटते हैं। रिंकु एवं रोहित उर्फ काले के विरुद्ध दिल्ली, गाजियाबाद एवं गौतमबुद्धनगर में लूट आदि के 25 से अधिक केस दर्ज हैं। इनके अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।