Noida: आबकारी विभाग ने नोएडा के हैप्पी आवर्स रेस्टोरेंट में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान अलग-अलग ब्रांड के आधा दर्जन से अधिक शराब की बोतलें बरामद की गई. सेक्टर 113 थाना की पुलिस के साथ मिलकर आबकारी विभाग ने यह कार्रवाई की है.
अवैध रूप से परोसी जा रही थी शराब
अवैध शराब की बिक्री और परिवहन पर पूर्ण रोक लगाने के यूपी सरकार के आदेश के मुताबिक गौतम बुद्ध नगर आबकारी विभाग ने नोएडा के सेक्टर 133 थाना क्षेत्र के हैप्पी आवर्स रेस्टोरेंट में छापेमारी की. जहां पर बिना लाइसेंस के अवैध रूप से शराब परोसे जा रहे थे. मौके से कई ब्रांडों की शराब की बोतल बरामद की गई.
रेस्टोरेंट मालिक गिरफ्तार
पुलिस और विभाग के अधिकारी ने रेस्टोरेंट के मालिक अश्विन मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है. आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-2 रवि जायसवाल और आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 1 के गौरव चंद की संयुक्त टीम के द्वारा छापेमारी की गई